Palwal-bagpur-village-mining-department-seizes-illegal-JCB-machine-update | पलवल में बिना परमिट चल रही जेसीबी जब्त: बागपुर में अवैध खनन पर कार्रवाई, अधिकारियों ने दी काम बंद की चेतावनी – Palwal News


पलवल में विभाग द्वारा जब्त की गई जेसीबी।

पलवल जिले के बागपुर गांव में खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने बिना परमिट के चल रही एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया है। जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान के अनुसार यह कार्रवाई एक संयुक्त टीम ने की। टीम में खनन रक्षक अमित कुमार, विशेष खनन रक्षक सु

.

जेसीबी को अमरपुर चौकी में भेजा

वहीं जब्त की गई जेसीबी को बागपुर पुलिस चौकी के एसपीओ ओमप्रकाश की मदद से अमरपुर चौकी में रखा गया है। डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में पलवल जिला प्रशासन अवैध खनन को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग स्वयं खनन गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं।

सरकार का मुख्य उद्देश्य खनन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को समाप्त करना है। विभागीय टीम पूरी सतर्कता के साथ अपना कार्य कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *