Palampur Teacher Beat Student With Slipper News Update | पालमपुर में टीचर ने स्टूडेंट को चप्पल से पीटा: प्रिंसिपल ने बचाया; बोलीं- पनिशमेंट देने का तरीका अमानवीय था – Dharamshala News


पालमपुर में 10वीं के स्टूडेंट को टीचर ने चप्पल से पीट डाला। जानकारी के मुताबिक, पालमपुर उपमंडल के परौर सीनियर सेकेंडरी में शनिवार को स्कूल में दसवीं कक्षा के स्टूडेंट की चीटर ने पिटाई कर दी। इस मामले में पीड़ित छात्र के अभिभावकों ने तत्काल इसकी शिकायत

.

छात्र अभिनव (15) ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे जैसे ही वह स्टाफ रूम से क्लास रूम में हिस्ट्री का पीरियड लगाने गया। तो पीरियड ले रही टीचर रेणुका धीमान ने सभी छात्रों को स्टैंड अप कर रखा था, मैं भी खड़ा हो गया। किसी ने पीछे से शरारत की, मैं पीछे मुड़कर देखने लगा। इतने में टीचर ने तैश में आकर सैंडल से पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची प्रिंसिपल और अन्य टीचर के बीच बचाव कर मुझे छुड़ाया।

प्रिंसिपल बोली- मामला नोटबुक का था आरोपी शिक्षिका को प्रिंसिपल व स्टाफ ने फटकार भी लगाई। पीड़ित छात्र खरोट गांव का रहने वाला है। छात्र के शरीर पर भी चोट के निशान मिले है। प्रिंसिपल संगीता चौधरी ने बताया कि मामला नोटबुक का था। टीचर का पनिशमेंट देने का तरीका अमानवीय था। पीड़ित छात्र के अभिभावकों को सोमवार को स्कूल बुलाया है। घटना का संज्ञान लेकर मामला डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन को भेजा जाएगा। डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन कंचन ज्योति का कहना है कि इस गंभीर मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

स्कूल प्रिंसिपल के ध्यान में जब यह मामला आ गया था तो उन्हें तत्काल इसकी सूचना उनके कार्यालय को देनी चाहिए थी। सोमवार को मामले की जांच कर दोषी टीचर के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पीड़ित छात्र के 81 वर्षीय दादा प्यार चंद ने टीचर के खिलाफ जांच की मांग की है। पीड़ित छात्र अभिनव के पिता कमल स्वरूप ने कहा कि उन्होंने शनिवार को ही सीएम हेल्पलाइन में मामला दर्ज करवा दिया है। चिल्ड्रन हेल्पलाइन हेल्प केयर में भी शिकायत दर्ज करवाएंगे। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे ने अगर कोई गलती की थी तो समझाने के और भी तरीके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *