Pakur police arrested two coal smugglers | पाकुड़ पुलिस ने दो कोयला तस्कर दबोचे: कोयला लदा दो पिकअप वाहन और एक हुंडई कार किया जब्त, पूछताछ जारी – Pakur News


पाकुड़ पुलिस ने दो कोयला तस्कर दबोचे

जिला के हिरणपुर थाना की पुलिस ने कोयला के तस्करी में जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए कोयला लोड दो पिकअप वाहन के साथ-साथ रेकी में प्रयुक्त एक हुंडई कर को भी जब्त कर लिया है। वहीं पकड़े गए दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया गया कि अवैध रूप स

.

इस खबर को सत्यापन करने के बाद थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाते हुए हिरणपुर थाना क्षेत्र के झरनाटोला -तोड़ाई पथ के विपतपुर निकट अवैध रूप से कोयला लदे दो पिकअप वैन को पकड़ा। वही मौके से चौकिढाप निवासी राम किशोर साहा व देवपुर के धनन्जय साहा को गिरफ्तार किया गया। वही इस अवैध कारोबार के रेकी के संदेह में एक हुंडई कार को भी जब्त किया गया।

क्या कह रही है पुलिस

थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि झरनाटोला की ओर से तोड़ाई ले जाते हुए कोयला लदे पिकअप वैन संख्या डब्लूबी 93 -0778 व डब्लूबी 57 सी 9282 को जांच के लिए पुलिस ने रोका। जहां तिरपाल से ढके करीब 13- 13 टन कोयला पाया गया। जो पैनम पथ से लोड कर अवैध रूप से लाया जा रहा था। जिसे सितपहाडी स्थित एक ईंट भट्ठा तक पहुंचाना था।

वहीं मौके से दो लोगो को गिरफ्तार भी किया गया। इसमे से एक पिकअप वैन के मालिक रामकिशोर साहा भी पकड़ा गया। वही रास्ते मे रेकी के संदेह में हुंडई कार संख्या जेएच 16 ए 9315 को भी पकड़कर थाना लाया गया। पुलिस कोयला तस्करों के रैकेट की उद्भेदन को लेकर गहन रूप से जांच में जुटी हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *