Pakistani PM Pakistan PM Shehbaz Sharif; United Nations General Assembly, Jammu and Kashmir, Palestine | पाकिस्तानी पीएम ने फिलिस्तीन की जम्मू-कश्मीर से तुलना की: कहा- यहां के लोगों ने स्वतंत्रता के लिए एक सदी संघर्ष किया


  • Hindi News
  • International
  • Pakistani PM Pakistan PM Shehbaz Sharif; United Nations General Assembly, Jammu And Kashmir, Palestine

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का 79वां सेशन हो रहा है। - Dainik Bhaskar

अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का 79वां सेशन हो रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। शुक्रवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 79वें सेशन में शरीफ ने जम्मू-कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से की।

शरीफ ने जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार के एक्शन की अलोचना की। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के लोगों की तरह जम्मू और कश्मीर के लोगों ने भी अपनी स्वतंत्रता और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए एक सदी तक संघर्ष किया।

शरीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के प्रस्तावों को लागू करने के अपने वादे से मुकर रहा है। शरीफ ने भारत पर जम्मू-कश्मीर में ज्यूडिशियल किलिंग, लंबे समय तक कर्फ्यू लगाने और यहां सख्त उपाय अपनाने के भी आरोप लगाए।

QuoteImage

एक क्लासिक कोलोनियल प्रोजेक्ट के तहत भारत कश्मीरी जमीनों और प्रोपर्टी को जब्त कर रहा है। मुस्लिम बहुसंख्यकों को अल्पसंख्यक में बदलने की नापाक साजिश कर रहा है। इसके लिए बाहरी लोगों को जम्मू और कश्मीर में बसा रहा है।

QuoteImage

भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की धमकी दी शरीफ ने भारत के बढ़ती सैन्य क्षमताओं को लेकर भी सवाल खड़े किए। शरीफ ने कहा कि भारतीय लीडरशिप ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की धमकी दी है। मिस्टर प्रेसिडेंट मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि भारत के किसी भी अटैक का पाकिस्तान निर्णायक तरीके से जवाब देगा।

इस्लामोफोबिया पर बोलते हुए शरीफ ने कहा- भारत में हिंदू वर्चस्ववादी एजेंडा इस्लामोफोबिया की सबसे खतरनाक अभिव्यक्ति है। इसका उद्देश्य भारतीय मुसलमानों को लाचार करना और भारत की इस्लामी विरासत को मिटाना है।

फिलिस्तीन UN में सदस्य बनने के लिए क्वालीफाई हुआ: 143 देशों का समर्थन, इसमें भारत भी शामिल इसी साल 10 मई को फिलिस्तीन ने संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बनने के लिए क्वालिफाइ किया था। UN में इसके लिए वोटिंग हुई थी। ये प्रस्ताव अरब देशों की मांग पर लाया गया था। भारत ने फिलिस्तीन के पक्ष में वोट दिया था।

संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यीय देशों में से 143 ने फिलिस्तीन के पक्ष में, जबकि 9 ने इसके विरोध में वोटिंग की थी। विरोध करने वाले देशों में अमेरिका और इजराइल शामिल थे। 25 देशों ने इस वोटिंग से दूरी बनाई। इस वोटिंग से फिलिस्तीन UN का सदस्य नहीं बना है, बल्कि सदस्य बनने के लिए क्वालिफाई कर पाया है।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र (UN) में 18 अप्रैल को फिलिस्तीन को पूर्ण सदस्यता देने के प्रस्ताव पर अमेरिका ने वीटो लगा दिया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अल्जीरिया ने यह प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर वोटिंग हुई थी। अमेरिका के वीटो के बाद फिलिस्तीन UN का परमानेंट मेंबर नहीं बन सका। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *