Pakistani Cricketer Bismah Maroof Retirement Update | Bismah Maroof Stats And Records | पाकिस्तानी क्रिकेटर बिस्माह मारूफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: भारत के खिलाफ किया था डेब्यू, 17 साल का रहा करियर

  • Hindi News
  • Sports
  • Pakistani Cricketer Bismah Maroof Retirement Update | Bismah Maroof Stats And Records

स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वे लीग क्रिकेट खेलती रहेंगी। पाक ऑलराउंडर ने गुरुवार, 25 अप्रैल को पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

मारूफ का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 17 साल का रहा। उन्होंने 2006 (विमेंस एशिया कप) में भारत के खिलाफ जयपुर में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वहीं आखिरी मुकाबला इसी महीने 23 अप्रैल को वेस्टइंडीज विमेंस के खिलाफ खेला।

बिस्माह मारूफ का इंटरनेशनल करियर
बिस्माह ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 136 वनडे और 140 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 29.55 की एवरेज से 3369 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 21 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं बॉलिंग उन्होंने वनडे में 4.00 की इकोनॉमी रेट से 44 विकेट लिए है।

इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में 27.55 की औसत से 2658 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 12 हाफ सेंचुरी लगाए है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 36 विकेट झटके हैं।

बिस्माह मारूफ ने136 वनडे और 140 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

बिस्माह मारूफ ने136 वनडे और 140 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

34 वनडे और 62 टी-20 मैचों में कप्तानी की
बिस्माह ने 34 वनडे में कप्तानी किया। इसमें 16 में जित मिली। वहीं बतौर कप्तान 62 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलीं, जिसमें 27 में जीत मिली।

मारूफ ने PCB को धन्यवाद दिया
गुरुवार को PCB की एक रिलीज में उनके हवाले से कहा गया, मैंने उस खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। यह जर्नी चुनौतियों, जीत और यादों से भरी है। मैं अपने परिवार धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने शुरुआत से लेकर अब तक मेरी क्रिकेट जर्मी में मेरा सपोर्ट किया है।

मैं मुझ पर विश्वास करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। PCB का समर्थन अमूल्य रहा। अंत में मैं अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो मेरे लिए परिवार की तरह बन गए हैं। मैदान के अंदर और बाहर हमने जो अच्छे पल साझा किए है, उसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *