Pakistani Army sex scandal, children sexually abused | दावा-पाकिस्तानी फौज के अफसरों ने बच्चों का यौन शोषण किया: 100 बच्चों के 600 वीडियो सामने आए; सेना ने आरोप खारिज किए


इस्लामाबाद से रजा हमदानी की रिपोर्ट9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी सेना के सबसे बड़े‎ सेक्स स्कैंडल का खुलासा हुआ है।‎ खैबर पख्तूनख्वा के कबाइली ‎इलाकों में तैनात कर्नल से मेजर रैंक‎ तक के कुछ अफसरों के बच्चों से‎ यौन शोषण के 600 से ज्यादा‎ वीडियो सामने आए हैं।

बच्चों की ‎उम्र 14 साल से कम बताई गई है। ‎लगभग सौ से ज्यादा बच्चों का पांच‎ साल से यौन शोषण किया जा रहा ‎था। कुछ अफसरों को पाराचिनार‎ कैंट से पेशावर कमांड हेडक्वार्टर ‎बुला लिया गया है। कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल‎ हसन अजहर हयात ने कोर्ट ऑफ ‎इन्क्वायरी में आदेश देते हुए किसी ‎भी अफसर के यौन शोषण में ‎शामिल होने से इनकार किया है।‎

सेना का दावा है कि तीन साल‎ पहले भी अफसरों पर 13 साल के‎ लड़के के यौन शोषण के आरोप ‎लगे थे जो झूठे पाए गए थे। इस बीच,‎ FIR के बाद पुलिस ने यौन ‎शोषण केस में एक स्थानीय‎ दुकानदार को गिरफ्तार किया है।‎

पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने कोर्ट ऑफ ‎इन्क्वायरी में आदेश देते हुए किसी ‎भी अफसर के यौन शोषण में ‎शामिल होने से इनकार किया है।‎ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने कोर्ट ऑफ ‎इन्क्वायरी में आदेश देते हुए किसी ‎भी अफसर के यौन शोषण में ‎शामिल होने से इनकार किया है।‎ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गरीब बच्चों की सप्लाई, ब्लैकमेल‎ करने के लिए वीडियो बनाए गए थे‎
पुलिस ने दैनिक भास्कर को बताया कि ‎इलाके का एक दुकानदार ताहिर कबादी सेना ‎का करीबी था। वही गरीब बच्चों की सप्लाई ‎करता था। बताया जाता है कि वह बच्चों को‎ लालच देकर अफसरों के पास भेजता था।‎उसने ही बच्चों के यौन शोषण के वीडियो‎ भी बनाए।

इससे वह बच्चों के माता-पिता से ‎पैसे भी ऐंठता था। साथ ही वीडियो के जरिए वह बच्चों को ब्लैकमेल करके‎ बार-बार अफसरों के पास भेजता था। पुलिस ने उसके लैपटॉप ‎से ये वीडियो बरामद किए हैं।‎

पहले भी आरोप लगे थे, लेकिन सेना‎ के अफसरों ने आरोपियों को छुड़ाया‎
खुर्रम के स्थानीय लोगों का आरोप है कि सेना‎ के कुछ अफसरों पर पहले भी बच्चों के यौन ‎शोषण के आरोप लगे थे, लेकिन पाक सेना के मेजर और कैप्टन रैंक के अफसरों ने‎ पुलिस वालों पर दबाव डालकर आरोपियों को‎ छुड़ा लिया था।

पाकिस्तान में 2015 में बच्चों‎ के यौन शोषण के वीडियो वायरल करने का‎ बड़ा रैकेट सामने आया था। इसमें करीब 400 वीडियो थे। इन वीडियो को ‎50-50 रुपए में बेचा गया था। हालांकि, इस मामले में‎ फौज के अफसर शामिल नहीं थे।‎

यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान के पंजाब में सेना ने पुलिस को पीटा:SHO-स्टेशन इंचार्ज को लॉक-अप में बंद कर मारा, पुलिस ने अवैध हथियार जब्त किए थे

पाकिस्तान के सैनिकों ने बुधवार को पंजाब प्रांत के बहावलनगर में पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया। घटना मदरीसा पुलिस स्टेशन की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने एक पाकिस्तानी सैनिक के भाई के पास से अवैध हथियारों का जखीरा जब्त किया था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *