12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड के फेमस रैपर-सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का नाम इन दिनों एक-दूसरे से काफी जुड़ रहा है। हाल ही में हानिया ने बादशाह से लिंकअप की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।
बादशाह से लिंकअप पर बोलीं हानिया
उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह किस गाने को इस समय एंजॉय कर रही हैं तो हानिया ने बादशाह, हितेन और करण औजला के गाने ‘गॉड डैम’ का नाम लिया। उन्होंने गाने को बेहतरीन बताया। जब इंटरव्यू ले रहे हारून रशीद ने कहा कि वह ऐसा इसलिए कह रही हैं क्योंकि बादशाह उनके दोस्त हैं और वह दुबई में उनके साथ पार्टी करती हैं और कुछ लोगों को लगता है कि आप रिलेशनशिप में हैं तो हानिया हंस पड़ीं।
उन्होंने कहा, ‘नहीं वो बेहतरीन गाना है। मेरी प्रॉब्लम बस इतनी है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। अगर मैं शादीशुदा होती तो इन अफवाहों से बच जाती।’
ये तस्वीर तब वायरल हुई थी जब बादशाह पिछले साल हानिया से दुबई में मिले थे।
बादशाह को बताया सबसे अच्छा दोस्त
हानिया से जब पूछा गया कि बादशाह से उनकी फ्रेंडशिप कैसे हुई तो उन्होंने कहा, ‘ये पर्सनल सवाल है। उन्होंने मेरी इंस्टाग्राम रील पर कमेंट किया और किसी दोस्त ने मुझसे कहा, शायद बादशाह ने तुम्हारी पोस्ट लाइक की है। मैंने कहा-सच में? और फिर देखा तो उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज भेजा था और मुझसे थोड़ी बहुत बातचीत की थी। बादशाह मेरे अच्छे दोस्त हैं। वो सिंपल और अच्छे इंसान हैं। वो रियल हैं। सच बताऊं तो जब मैं लो फील करती हूं और सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं करती तो वो मुझसे पूछते कि क्या हुआ, कुछ गड़बड़ है?’
हानिया आमिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। लेकिन भारत में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
कौन हैं हानिया आमिर?
हानिया का जन्म 1997 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था। उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही था। जब वो कॉलेज में थीं, तभी उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जानम के लिए ऑडिशन दिया था। फिर उन्होंने 19 साल की उम्र में इसी फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें बड़ी पहचान सीरीज तितली से मिली थी, जिसमें उन्होंने एक बेवफा महिला की भूमिका निभाई थी। फिर उन्हें ‘फिर वही मोहब्बत’ और ‘विसाल’ जैसे शोज में भी देखा गया था। उन्होंने ‘जबकि ना मालूम’, ‘अफराद 2’ और ‘परवाज’ जैसी हिट फिल्में भी दी हैं।
हालांकि, उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट टीवी शो ‘मेरे हमसफर’ से आया, जिसने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। ये शो पाकिस्तान में TRP के मामले में टॉप पर रहा था। इस शो में उनके साथ पाकिस्तान के फेमस एक्टर सिंगर फरहान सईद भी नजर आए थे। पाकिस्तान समेत इसे भारत, बांग्लादेश और नेपाल में भी बड़े स्तर पर देखा गया है। हानिया इन दिनों शो ‘मुझे प्यार हुआ था’ में नजर आ रही हैं।