स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत ने पिछले सीजन पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियंनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब जीता था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भविष्य में हिस्सा लेने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विवाद के बाद लिया गया। भारतीय टीम ने WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच खेलने से इनकार कर दिया था। इसमें सेमीफाइनल और ग्रुप स्टेज का मुकाबला शामिल है।
PCB ने इसकी घोषणा रविवार को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 79वीं मीटिंग के बाद की। मीटिंग की अध्यक्षता मोहसिन नकवी ने की ।
PCB ने बयान में कहा गया, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम के मद्देनजर, जो बाहरी दबावों के स्पष्ट और असहनीय प्रभाव तथा खेल की निष्पक्षता के सिद्धांतों की अवहेलना को उजागर करता है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मजबूरी में कड़ा रुख अपनाना पड़ रहा है। PCB अब ऐसे टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति नहीं दे सकता, जहां निष्पक्ष खेल भावना और स्वतंत्र संचालन जैसे मूलभूत सिद्धांत बाहरी हस्तक्षेप के कारण समझौते की भेंट चढ़ जाएं।
पाकिस्तान के खिलाफ खेलने नहीं उतरा था भारत इससे पहले, भारत ने पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल मैच खेलने से मना कर दिया था। यह मुकाबला 31 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना था। पाकिस्तानी टीम अपने ग्रुप में टॉप पर होने और चार जीत के साथ नौ अंक हासिल करने के कारण फाइनल में पहुंच गई थी। वहीं, भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान के साथ 20 जुलाई को होने वाला ग्रुप मैच भी नहीं खेला था। तब मैच रद्द करके दोनों टीमों में अंक बांट दिए गए थे। भारत ने यह फैसला कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण लिया था।
WCL बोला था- हम जो करते दर्शकों के लिए करते हैं

WCL प्राइवेट लीग, इसे अजय देवगन की कंपनी करा रही WCL T20 क्रिकेट लीग है। इसमें दुनिया भर के रिटायर्ड प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 6 टीमों इंडिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने हिस्सा लिया। लीग का आयोजन बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड करा रहे हैं। लीग का यह दूसरा सीजन था। पहले सीजन में भारत चैंपियन बना था।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने WCL का खिताब जीता साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL) का खिताब जीत लिया है। टीम ने शनिवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से हराया।
————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
पहली बार 3 भारतीय बैटर्स के सीरीज में 500+ रन:डकेट ने आकाशदीप को गले लगाया

ओवल टेस्ट में रिकॉर्ड्स का दिन भारतीय टीम के नाम रहा। पहली बार किसी सीरीज में भारत के 3 प्लेयर्स ने 500+ रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 754 , केएल राहुल ने 532 और रवींद्र जडेजा ने 516 रन बनाए। इसके अलावा जडेजा ने इंग्लैंड में भारत के लिए किसी सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। पढ़ें पूरी खबर…