Pakistan Team Squad Players List 2025 Update | Women’s World Cup | विमेंस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित: 7 नई क्रिकेटर्स को मौका दिया, 2 अक्टूबर को बांग्लादेश से पहला मैच

इस्लामाबाद1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में होने जा रहे विमेंस वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी इस टीम में 7 नई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

नई खिलाड़ियों में ऐमान फातिमा, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार और सैयदा अरूब शाह शामिल हैं। विमेंस वर्ल्ड कप का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर के बीच होगा। पाकिस्तान की टीम 2 अक्टूबर को बांग्लादेश से पहला मैच खेलेगी। टीम का दूसरा मुकाबला 5 अक्टूबर को भारत से होगा।

फातिमा सना को पाकिस्तान की महिला टीम का कप्तान बनाया गया है।

फातिमा सना को पाकिस्तान की महिला टीम का कप्तान बनाया गया है।

पाकिस्तान के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर होंगे पाकिस्तान के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच हुए हाइब्रिड समझौते के अनुसार, पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू कोलंबो में खेलेगी। इनमें बांग्लादेश (2 अक्टूबर), इंग्लैंड (15 अक्टूबर), न्यूजीलैंड (18 अक्टूबर), दक्षिण अफ्रीका (21 अक्टूबर) और श्रीलंका (24 अक्टूबर) के खिलाफ मैच शामिल हैं।

अगले महीने साउथ अफ्रीका से 3 वनडे खेलेगी टीम पाकिस्तान की टीम अगले महीने लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज 16 से 22 सितंबर के बीच खेले जाएगी। इससे पहले टीम 29 अगस्त से हेड कोच मोहम्मद वसीम की देखरेख में ट्रेंनिंग करेगी।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल ज़ुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह। ट्रैवलिंग रिजर्व: गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तुबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *