Pakistan Pahalgam Attack; Mani Shankar Aiyar UN US | Congress | मणिशंकर अय्यर बोले-हम छाती पीटकर कह रहे पाकिस्तान जिम्मेदार है: दुनिया मानने को तैयार नहीं; UN और अमेरिका भी हमारी बात पर यकीन नहीं कर रहे

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने शनिवार को न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में ये बातें कहीं। - Dainik Bhaskar

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने शनिवार को न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में ये बातें कहीं।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि हमारे सांसद पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने दुनिया भर में गए। लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं मानी। हम इकलौते हैं जो अपनी छाती पीट-पीटकर कहते हैं कि हाय-हाय पाकिस्तान जिम्मेदार है। मगर कोई मानने को तैयार नहीं।

अय्यर ने शनिवार को न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में आगे कहा कि यहां तक की संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। कोई मानने को तैयार नहीं क्योंकि हम कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख दुनिया को बताने के लिए 7 डेलिगेशन को 33 देशों में भेजा था। डेलीगेशन में 59 सदस्य थे, जिनमें 51 नेता और 8 राजदूत शामिल थे।

पीएम मोदी ने 10 जून को विदेश से लौटे डेलीगेशन के सदस्यों से मुलाकात की थी। इसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी भी शामिल थे।

पीएम मोदी ने 10 जून को विदेश से लौटे डेलीगेशन के सदस्यों से मुलाकात की थी। इसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी भी शामिल थे।

7 डेलिगेशन ने दुनिया को 5 संदेश दिए

  • आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस : इसमें बताया कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकी गुटों और उनके ढांचों के खिलाफ था। आतंकी अड्‌डों को नपी-तुली कार्रवाई में निशाना बनाया गया। पाक सेना ने इसे खुद के खिलाफ हमला माना और पलटवार किया।
  • पाक आतंक का समर्थक : सांसद कुछ सबूत लेकर गए, जिनमें उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले में पाक समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) की भूमिका थी। इससे पहले हुए हमलों का भी पूरा चिट्‌ठा सांसद लेकर गए थे।
  • भारत जिम्मेदार और संयमित : भारत ने सैन्य कार्रवाई में भी जिम्मेदारी और संयम का परिचय दिया। यह सुनिश्चित किया कि पाक के किसी निर्दोष नागरिक की जान न जाए। पाक ने कार्रवाई रोकने का जब आग्रह किया तो भारत ने उसे तत्परता से स्वीकारा।
  • आतंक के खिलाफ विश्व एकजुट हो : सांसद ने इन देशों से आतंकवाद के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने और इससे निपटने के लिए सहयोग व समर्थन की मांग की। अपील की कि भारत-पाक के विवाद को आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के तौर पर देखें।
  • पाक को लेकर हमारी नीति : यह बताया कि पाक के खिलाफ भारत ने अपना बदला हुआ दृष्टिकोण उजागर किया है। भारत सीमा पार से पैदा होने वाले खतरे को लेकर उदासीन रहने के बजाए प्रो-एक्टिव रवैया अपनाएगा और आतंकी हमलावरों को पहले ही निष्क्रय करेगा।

ऑपरेशन सिंदूर क्या है 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या की थी। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के बीच 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी।

—————-

ये खबर भी पढ़ें…

मणिशंकर बोले-राजीव 2 बार फेल होने के बावजूद पीएम बने: कांग्रेस बोली- वे हताश इंसान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शिक्षा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘आश्चर्य है इतने कमजोर एजुकेशन रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री कैसे बनाया गया।’ पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *