गैंगस्टर गगन जिसके खिलाफ चंडीगढ़ के अलावा पंजाब में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसने गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच में बड़ा खुलासा किया था कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए एडवांस 5 लाख देकर हरमीत ने इम्पोर्टेड पिस्टल मंगवाई थी। ह
.

गैंगस्टर गगन।
बड़े रैकेट का होगा पर्दाफाश
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगवाने का मामला सामने आने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने भी अपनी जांच और तेज कर दी है क्योंकि पाकिस्तान से हथियार मंगवाकर आखिरकार इन आरोपियों ने किस बड़ी वारदात को अंजाम देना था और अब तक ये कितने हथियार पाकिस्तान से मंगवा चुके हैं, इसका खुलासा तो फरार आरोपी हरमीत की गिरफ्तारी के बाद ही होगा।
इमिग्रेशन वालों को धमकाता था गगन
आरोपी हरमीत इमिग्रेशन का काम करता था और पुलिस ने एक आरोपी निंजा, जो भी इमिग्रेशन का काम करता था, उसे गगन की निशानदेही पर पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि गैंगस्टर गगन इन दोनों के अलावा अन्य इमिग्रेशन वालों को धमकाता था और उनके दफ्तरों में जाकर तोड़फोड़ भी करता था। जिसकी एक वीडियो भी सामने आई, जिसमें गैंगस्टर गगन अपने साथियों के साथ एक इमिग्रेशन ऑफिस में जाकर तोड़फोड़ करता हुआ नजर आ रहा है। जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है कि ये विडियो चंडीगढ़ में कहां की और क्या मामला है।
किस-किस को भेजा, जांच शुरू
आरोपी निंजा और हरमीत ने अभी तक अपनी इमिग्रेशन कंपनी के जरिए किसे-किसे विदेश भेजा है, वो कौन हैं, उनकी बैकग्राउंड क्या है और वो फर्जी वीजा बनवाकर गए या फिर लीगल तरीके से, इन सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है।
मोहाली से किया था गिरफ्तार
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने मोहाली के बड़माजरा इलाके से खतरनाक गैंगस्टर गगन को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर मीत बाउंसर की हत्या की साजिश में भी शामिल रहा है।
गगन ने सेक्टर-23 में हरियाणा पुलिस के एएसआई के बेटे कशिश गहलावत की 19 जनवरी की रात गोली मारकर हत्या कर दी थी। 24 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद उसने कशिश की हत्या का खुलासा किया था। इसके बाद सेक्टर-17 थाना पुलिस ने कशिश का शव बरामद किया था। कशिश हरियाणा के गोहाना का रहने वाला था।