Pakistan flash floods Khyber Pakhtunkhwa around 200 people killed | पाकिस्तान में बाढ़ से 24 घंटे में 189 मौतें: रेस्क्यू के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत 5 की मौत


इस्लामाबाद29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान के खैबर राज्य में बाढ़ में फंसे लोगों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया गया। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान के खैबर राज्य में बाढ़ में फंसे लोगों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया गया।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद अचानक हुए लैंडस्लाइड और बाढ़ से 24 घंटे में 189 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 163 पुरुष, 14 महिलाएं और 12 बच्चे शामिल हैं।

प्रांतीय डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (PDMA) के मुताबिक, 60 से ज्यादा लोग घायल हैं, जबकि कई लापता हैं। खैबर में रेस्क्यू वर्क के दौरान एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसमें सवार दो पायलट समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

खैबर के बुनर जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां 91 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा, स्वात में 26 घर, तीन स्कूल और आठ अन्य इमारतें तबाह हो गईं।

खैबर राज्य में बाढ़ से मारे लोगों के शव खुले में रखकर सार्वजनिक प्रार्थना की गई।

खैबर राज्य में बाढ़ से मारे लोगों के शव खुले में रखकर सार्वजनिक प्रार्थना की गई।

सबसे ज्यादा नुकसान खैबर राज्य के बुनर जिले में हुआ, जहां 91 लोगों की मौत हुई।

सबसे ज्यादा नुकसान खैबर राज्य के बुनर जिले में हुआ, जहां 91 लोगों की मौत हुई।

JCB मशीन से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

JCB मशीन से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

खैबर के एक इलाके में भारी बारिश की वजह से पुल टूट गया।

खैबर के एक इलाके में भारी बारिश की वजह से पुल टूट गया।

21 अगस्त तक बारिश जारी रह सकती है

PDMA ने बताया कि 21 अगस्त तक रुक-रुक कर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, खैबर सरकार ने प्रभावित जिलों के लिए 50 करोड़ पाकिस्तानी रुपए की राहत राशि जारी की है।

इसके अलावा, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 और गिलगित-बाल्टिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से 5 लोगों की मौत हो गई। दूरदराज के इलाकों में बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम और टूटी सड़कों से राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है।

अब तक 157 शव बरामद हो चुके

बचाव टीम के प्रवक्ता मुहम्मद सोहैल ने बताया कि अब तक 157 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं और 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। हालांकि, खराब मौसम और कम्युनिकेशन सेवाओं के अभाव ने बचाव कार्यों को मुश्किल बना दिया है।

जलवायु परिवर्तन से पाकिस्तान में संकट

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन की वजह से कई सालों से दक्षिण एशिया प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। पाकिस्तान पहले से ही जलवायु परिवर्तन को लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील है। इस साल जुलाई में पाकिस्तानी पंजाब में पिछले साल के मुकाबले 73% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

कई इलाकों में पुराने और कमजोर घर, जरूरी जल निकासी व्यवस्था न होना और नदियों के किनारे अतिक्रमण की वजह से नुकसान और ज्यादा हो रहा है। घरों के ढहने और बिजली के करंट से भी कई मौतें हुईं है।

इस साल मॉनसून की शुरुआत से अब तक पाकिस्तान में 320 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लगभग आधे बच्चे हैं।

———————————–

यह खबर भी पढ़ें…

भारत बोला- जुबान पर काबू रखें पाकिस्तानी नेता:कोई गलत कदम उठाया तो नतीजा बुरा होगा; 48 घंटे में 3 PAK नेताओं ने धमकी दी थी

भारत ने पाकिस्तानी नेताओं को जुबान पर कंट्रोल रखने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तानी नेता भारत के खिलाफ गैर-जिम्मेदार, युद्ध भड़काने वाले और नफरत फैलाने वाले बयान दे रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *