स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सईम अयूब और साहिबजादा फरहान के बीच पहले विकेट के लिए 98 गेंदों में 138 रन की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान ने सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 13 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
सईम अयूब और साहिबजादा फरहान की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 189 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज से आखिरी टी-20 जीतने के बाद खुशी मनाते हुए।
अयूब और फरहान ने दी शानदार शुरुआत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को साहिबजादा फरहान और सईम अयूब की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 47 रन जोड़े। पहले विकेट के लिए 98 गेंदों में 138 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज के गेंदबाज समर जोसेफ ने 16.2वें ओवर में साहिबजादा फरहान को शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
साहिबजादा फरहान ने 53 गेंदों पर 74 रन और सईम अयूब ने 49 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा, हसन जवाज ने 7 गेंदों पर 15 रन, खुशदिल शाह ने 6 गेंदों पर 11 रन और फहीम अशरफ ने 3 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर, रोस्टन चेज और समर जोसेफ ने 1-1 विकेट लिए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को साहिबजादा फरहान और सईम अयूब की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी।
वेस्टइंडीज की टीम 176 रन ही बना सकी 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को एलिक अथानाजे और ज्वेल एंड्रयू ने ठोस शुरुआत दी। पहला विकेट 44 रन पर गिरा, जब ओपनर ज्वेल एंड्रयू ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 59 रन बनाए। दूसरा विकेट 74 रन पर गिरा, जब शाई होप 9 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
एलिक अथानाजे ने 40 गेंदों में 60 रन की प्रभावशाली पारी खेली। वहीं, शेफर्न रदरफोर्ड ने 35 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। अंतिम ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज की रनगति पर अंकुश लगाया और 176/6 पर रोक कर 13 रन से मैच जीत लिया।

एलिक अथानाजे ने 40 गेंदों में 60 रन की प्रभावशाली पारी खेली।
रोस्टन चेज टी-T20I में रिटायर्ड आउट होने वाले फुल मेंबर टीमों के पहले बैटर बनें वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोस्टन चेज ने दो फुल मेंबर टीमों के बीच मेंस टी- 20आई में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार रही थी। सलामी बल्लेबाज़ एलिक अथानाज़ ने 40 गेंदों में 60 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद पारी धीमी पड़ गई।
13वें ओवर के अंत में स्कोर 110/3 था, और 42 गेंदों में 80 रन चाहिए थे। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए शेरफेन रदरफोर्ड ने तेजी दिखाई, लेकिन चेज 12 गेंदों में केवल 15 रन (2 चौके) ही बना सके। इसके बाद, जब 18 गेंदों में 41 रन चाहिए थे, चेज को रिटायर्ड आउट कर लिया गया। वेस्टइंडीज आखिर में 27 रन ही बना सका और 2-1 से सीरीज हार गया।
———————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
फखर जमान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर:आखिरी टी-20 में खुशदिल शाह को मिला मौका;फखर की रिहैबिलिटेशन लाहौर के NCA में होगी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 और आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। पूरी खबर