Pakistan beat Zimbabwe in second ODI series level at 1 apiece | पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरा वनडे हराया: सईम अयुब का शतक, सीरीज 1-1 से बराबर; तीसरा मैच 28 नवंबर को

बुलवायो8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सईम अयुब और अब्दुल्लाह शफीक ने 148 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। - Dainik Bhaskar

सईम अयुब और अब्दुल्लाह शफीक ने 148 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 10 विकेट से हरा दिया है। बुलवायो में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में बगैर विकेट गंवाए ही टारगेट हासिल कर लिया। सईम अयुब ने 113 रन की पारी खेली।

दूसरा वनडे जीतकर पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहला वनडे जिम्बाब्वे ने 80 रन से जीता था। तीसरा मैच 28 नवंबर को बुलवायो में ही खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे का टॉप ऑर्डर फ्लॉप टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। जॉयलॉर्ड गुम्बी 5 और तादिवानाशे मरुमानी 4 रन बनाकर आउट हुए। डायन मायर्स और कप्तान क्रैग इरविन ने पारी संभालने की कोशिश की। हालांकि, मायर्स 33 और इरविन 18 रन बनाकर आउट हो गए।

जिम्बाब्वे ने 100 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए.

जिम्बाब्वे ने 100 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए.

अबरार अहमद को 4 विकेट शॉन विलियम्स और सिकंदर रजा ने पारी संभाली, लेकिन दोनों भी फिफ्टी नहीं लगा सके। विलियम्स 31 और रजा 17 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद ब्रायन बेनेट 14, ब्रैंडन मवुटा 3, रिचर्ड नगारवा 2, ब्लेसिंग मुजरबानी 11 और ट्रेवर ग्वांडु 1 ही रन बना सके। टीम 32.3 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तान से मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने 4 और ऑफ स्पिनर सलमान अली आगा ने 3 विकेट लिए। 1-1 विकेट सईम अयुब और फैसल अकरम को भी मिला। तेज गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला।

अबरार अहमद ने 4 विकेट लिए।

अबरार अहमद ने 4 विकेट लिए।

पाकिस्तान ने 19वें ओवर में हासिल किया टारगेट 146 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तेज शुरुआत की। अयुब ने तेजी से बैटिंग की, वहीं अब्दुल्लाह शफीक ने उनका साथ दिया। टीम ने 18.2 ओवर में बगैर विकेट गंवाए ही टारगेट हासिल कर लिया। अयुब ने 113 और शफीक ने 32 रन बनाए। अयुब प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।

सईम अयुब ने 62 बॉल पर 113 रन बनाए।

सईम अयुब ने 62 बॉल पर 113 रन बनाए।

जिम्बाब्वे ने जीता था पहला वनडे पाकिस्तान ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। जिम्बाब्वे ने पहला मैच जीता था। टीम ने बुलवायो में ही पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए थे। बारिश के कारण पाकिस्तान को 21 ओवर में 141 रन का टारगेट मिला। टीम 6 विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी। तीसरा वनडे गुरुवार को बुलवायो में ही खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *