PAK VS NZ LIVE Score Update; Babar Azam Rizwan Shaheen Afridi | Champions Trophy | चैंपियंस ट्रॉफी आज से- पहला मैच पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड: टूर्नामेंट में चौथी बार सामना, पिछले तीनों मुकाबले कीवी टीम जीती, इनमें दो सेमीफाइनल

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज ग्रुप-ए की टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन है। वहीं, न्यूजीलैंड ने साल 2000 में खिताब जीता था। पाकिस्तान टूर्नामेंट इतिहास में अब तक न्यूजीलैंड को नहीं हरा सका हैं।

वनडे में आखिरी बार दोनों टीमें इसी महीने की 14 तारिख को आमने-सामने हुई थीं। जब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज का फाइनल हराकर खिताब जीता था।

मैच डिटेल्स, पहला मैच PAK vs NZ तारीख: 19 फरवरी स्टेडियम: नेशनल स्टेडियम, कराची टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने पाक के खिलाफ 100% मैच जीते चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 3 बार भिड़ी हैं। तीनों मुकाबले कीवी टीम ने जीते हैं। इसमें साल 2000 और 2009 के सेमीफाइनल भी शामिल हैं। वनडे में दोनों टीमें 118 बार आमने-सामने हुईं। इसमें पाकिस्तान ने 61 और न्यूजीलैंड ने 53 मैच जीते। जबकि 3 मैचों के रिजल्ट नहीं निकल सके और एक टाई रहा।

लॉकी फर्ग्यूसन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह काइल जेमिसन को मौका दिया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन करीब 10 दिन पहले UAE की लीग ILT20 के एक मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी मसल्स में खिंचाव आया था।

विलियम्सन इस साल टीम के टॉप स्कोरर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन इस साल वनडे में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 225 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर डेरिल मिचेल हैं। उन्होंने 6 मैचों में 188 रन बनाए हैं। बॉलिंग में तेज गेंदबाज मैट हेनरी टॉप पर हैं। उन्होंने इस साल 5 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। विलियम ओरूर्क 6 मैचों में 9 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

शाहीन ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए पाकिस्तान के लिए इस साल ऑलराउंडर सलमान आगा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 219 रन बनाए हैं। टीम को इस मैच में भी उनसे उम्मीद होगी। फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी इस दौरान टॉप विकेट टेकर हैं। शाहीन ने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं।

पिच और टॉस रिपोर्ट कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग-फ्रेंडली है। इस मैदान पर हमेशा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। यहां बॉलर्स के लिए कुछ खास नहीं होता। मैच जैसे -जैसे आगे बढ़ेगा ओस बड़ा प्रभाव डालेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।

यहां अब तक 56 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 26 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 28 मैच जीते। वहीं, दो मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकल सका। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/4 है, जो पाकिस्तान ने इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

कराची के मौसम का हाल बुधवार को कराची में धूप के साथ बहुत गर्म मौसम रहेगा। लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। तापमान 32 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद।

न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​डेवॉन कॉन्वे, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, जैकब डफी और विलियम ओरूर्क।

_________________________

चैंपियंस ट्रॉफी से संबंधित यह खबर भी पढ़ें…

चैंपियंस ट्रॉफी-3 16 सवालों में टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ:पाकिस्तान में 29 साल बाद ICC टूर्नामेंट, भारत के सभी मैच दुबई में

ICC चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत आज से होने जा रही है। पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। यहां 1996 में आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप हुआ था। मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 2.30 बजे से ओपनिंग मैच खेला जाएगा​​​​​​​ पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *