1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में बुधवार 7 मई को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है।
भारतीय एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक्स पर पोस्ट करते हुए शहबाज ने लिखा कि भारत ने पाकिस्तान में 5 जगहों को निशाना बनाया है।
शहबाज ने कहा कि कहा कि हमारे पास भारतीय हमले का जवाब देना का पूरा अधिकार है। शहबाज शरीफ ने आज सुबह 10:30 बजे नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई है।
वहीं पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने 3 भारतीय जेट मार गिराए हैं।

भारत ने कहा- पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया
इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया है। उधर, न्यूज एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने बताया कि यह एक संयुक्त सैन्य अभियान था, जिसमें भारतीय सेना और वायु सेना ने मिलकर सटीक हमला करने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया।
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को निशाना बनाने के इरादे से टारगेट सेलेक्ट किए थे।
————————–
आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….
भारत की एयर स्ट्राइक पर वर्ल्ड मीडिया:डेली मेल बोला- 2 न्यूक्लियर पावर में जंग का खतरा, NYT ने कहा- भारत का पाकिस्तान पर हमला

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। भारत ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’नाम दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…