Pahlaj Nihalani Speaks on Sonakshi-Zaheer’s wedding and Shatrughan Sinha | पहलाज निहलानी बोले, ‘सोनाक्षी-जहीर की शादी में शामिल होंगे शत्रुघ्न’: ‘वो अपनी लाडली से ज्यादा देर नाराज नहीं रह सकते, परिवार में सब ठीक है’

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। इस शादी के बारे में अब तक पूनम ढिल्लन और हनी सिंह जैसे सेलेब्स खुलकर बयान दे चुके हैं। हालांकि, ना तो कपल और ना ही उनके परिवार के किसी शख्स ने अब तक इस बारे में बात की है।

अब शत्रुघ्न सिन्हा के करीबी दोस्त पहलाज निहलानी ने कन्फर्म किया है कि ये खबरें सच हैं। खुद को सोनाक्षी का मामा बताने वाले पहलाज निहलानी ने कहा कि वो इस शादी में जरूर जाएंगे।

इसके साथ उन्होंने उन अफवाहों पर भी बात की जिनमें बोला जा रहा है कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न इस शादी से खुश नहीं है और वो इस शादी में शामिल नहीं होंगे।

सोनाक्षी ने फादर्स डे पर पिता शत्रुघ्न के साथ यह फोटो शेयर की है।

सोनाक्षी ने फादर्स डे पर पिता शत्रुघ्न के साथ यह फोटो शेयर की है।

शत्रुघ्न 3 महीने से घर से बाहर ही हैं: पहलाज
Times Now को दिए एक इंटरव्यू में पहलाज ने शत्रुघ्न के उस हालिया बयान पर भी बात की जिसमें एक्टर ने कहा था कि उन्हें बेटी की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पहलाज ने कहा, ‘चूंकि शत्रुघ्न लोक सभा इलेक्शन के चलते बीते 3 महीने से घर से बाहर ही थे। ऐसे में हो सकता है कि उन्हें इस शादी के बारे में जानकारी ना हो।’

पहलाज ने इससे पहले भी सोनाक्षी-जहीर की शादी की खबरों को कन्फर्मेशन दिया था।

पहलाज ने इससे पहले भी सोनाक्षी-जहीर की शादी की खबरों को कन्फर्मेशन दिया था।

सोनाक्षी और उनके परिवार के बीच सब ठीक है
पहलाज ने इंटरव्यू में दावा किया कि साेनाक्षी की मां पूनम को इस वेडिंग प्लान के बारे में पूरी जानकारी होगी। वो शत्रुघ्न के घर लौटने पर उन्हें इन सभी बातों की जानकारी जरूर देतीं। पहलाज ने कहा कि सोनाक्षी और उनके परिवार के बीच सबकुछ ठीक है और शत्रुघ्न यकीनन ही इस शादी में शामिल होंगे।

वहीं जब पूछा गया कि क्या शत्रुघ्न बेटी सोनाक्षी के शादी के फैसले सा नाराज हैं? पहलाज ने कहा, ‘हो सकता है कि शत्रुघ्न सोनाक्षी से नाराज हों पर वो आखिरकार कब तक अपनी लाडली से नाराज रहेंगे ?’

पहलाज ने आगे कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि अगर अपने पसंद के लड़के से शादी कर रही हैं तो शत्रुघ्न उससे क्यों ही नाराज होंगे ? शत्रु ने तो खुद 40 साल पहले अपनी पसंद की लड़की से शादी की थी।’

सोनाक्षी हाल ही में जहीर के परिवार के साथ नजर आई हैं। यह फोटो जहीर की बहन सनम ने हाल ही में शेयर की थी।

सोनाक्षी हाल ही में जहीर के परिवार के साथ नजर आई हैं। यह फोटो जहीर की बहन सनम ने हाल ही में शेयर की थी।

‘बच्चें अपने फैसले खुद लेते हैं’
इससे पहले जूम को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी की शादी पर बात करते हुए पहलाज ने कहा था, ‘आजकल बच्चे अपने फैसले खुद लेते हैं। आखिरकार बाकी जिंदगी उन्हें ही साथ काटनी है, पैरेंट्स को उनके फैसलों पर खुश रहना चाहिए।’

बताते चलें कि सोनाक्षी और जहीर 23 जून को सुबह रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इसी दिन शाम को मुंबई स्थित बैस्टियन रेस्त्रां में दोनों ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *