- Hindi News
- Business
- Pahalgam Terror Attack; Flight Ticket Cancellation Charges | Indigo Air India
नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के चलते एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और इंडिगो ने टिकट कैंसिलेशन और रिशेड्यूलिंग चार्ज को हटा दिया है।
एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और इंडिगो ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हम मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए 30 अप्रैल 2025 तक श्रीनगर से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के लिए बदलाव और कैंसिलेशन फीस माफ कर रहे हैं।
इसके अलावा एयर इंडिया और इंडिगो 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो स्पेशल फ्लाइट भी चलाएंगी। एयर इंडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीनगर से दिल्ली के लिए सुबह 11:30 फ्लाइट रवाना होगी। वहीं श्रीनगर से मुंबई के लिए दोपहर 12:00 बजे फ्लाइट रहेगी।


DGCA ने जारी की एडवाइजरी पहलगाम आतंकी हमले के बाद मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइनों को टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी और कैंसिलेशन चार्ज माफ करने को कहा है।
वहीं जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जबकि डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अतिरिक्त उड़ानों के लिए काम कर रहे हैं, श्रीनगर और जम्मू के बीच NH-44 को एक ही दिशा में यातायात के लिए फिर से जोड़ दिया गया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह श्रीनगर और जम्मू के बीच यातायात को सुगम बनाए और पर्यटक वाहनों को जाने दे।
आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली हमले की जिम्मेदारी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। फायरिंग के बाद आतंकी भाग निकले। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे। इस बीच, उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। पूरी खबर पढ़ें
