अपनी बात रखते हुए विनय नरवाल के पिता राजेश कुमार।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता ने बहुत ही मार्मिक शब्दों में अपनी पीड़ा जाहिर की है। पिता राजेश कुमार ने कहा कि सरकार अपना काम अच्छे से कर रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार अच्छे से अप
.
विनय बहादुरी के साथ आतंकियों के सामने खड़ा रहा
विनय बहादुरी के साथ आतंकियों के सामने खड़ा था। जो घटना हुई है वह समय का फेर है, समय बलवान होता है और जाहिर सी बात है कि अभी तो यहां से टैंट का सामान भी ढंग से उठा नहीं था, लेकिन दुखों का इतना बड़ा पहाड़ टूटा है, अकेले पर नहीं, पूरे देश पर टूटा है। यह दुख न तो कभी भुलाया जा सकेगा और न ही इसके जख्म कभी भरेंगे।
उन्होंने कहा कि जान कोई किसी की नहीं बचा सकता। वह प्रभु के हाथ में होती है। उन्होंने बताया कि जब मैं वहां पर गया तो वहां पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सबकुछ संभाला हुआ था। जो घायल थे, उनको अस्पताल पहुंचा, जिनको मदद की जरूरत थी, उनकी मदद की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद कमान संभाली। प्रधानमंत्री ने भी दूसरे देश का दौरा रद्दद करके वापस आए और मीटिंग की।

सोनीपत की SRM यूनिवर्सिटी के छात्र करनाल पहुंचे और लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोनीपत के छात्र पहुंचे करनाल, दी श्रद्धांजलि
सोनीपत की SRM यूनिवर्सिटी के छात्र करनाल पहुंचे और लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्रों की संख्या 40 से 50 के बीच थी, जिनमें छात्राएं भी शामिल थीं। श्रद्धांजलि देने पहुंचे दो छात्र एनसीसी कैडेट्स थे। छात्रों ने हाथों में पुष्प और एक ब्लैक फ्रेम में विनय की तस्वीर लेकर विनय को नमन किया। सभी छात्रों ने विनय के पिता राजेश कुमार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। छात्र जिस चित्र को साथ लेकर आए थे, उसी पर पुष्प अर्पित कर उन्होंने विनय को श्रद्धांजलि दी।

विनय नरवाल की बहन सृष्टि नरवाल अपनी बात रखती हुई।
बहन सृष्टि ने फेक वीडियो पर जताई नाराजगी, बोली- बिना पुष्टि के खबर न चलाएं विनय नरवाल की बहन सृष्टि नरवाल ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर फेक वीडियो को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मीडिया से रिक्वेस्ट है कि बिना जांच किए और परिवार से बिना पूछे कोई भी न्यूज न चलाए। अगर कुछ चला रहे हैं तो उसकी एक बार पुष्टि कर लें। झूठी सूचना न फैलाएं। मेरा भाई मेरे लिए सबकुछ था और वह एक सम्मान डिजर्व करता है, इसलिए कोई भी गलत इन्फॉर्मेशन न डाले।