21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था। रणवीर के मुताबिक खिलजी के रोल के लिए उन्होंने खुद को 21 दिनों के लिए अपने गोरेगांव वाले घर में लॉक कर लिया था। उन्होंने ये भी कहा था कि उस बारे में वो ज्यादा नहीं बता सकते, क्योंकि वो काफी डार्क एक्सपीरियंस था। इतना ही नहीं एक्टर ने कहा था कि इस किरदार से निकलने में उन्हें काफी मुश्किल हुई थी।
रणवीर सिंह के साथ जिम सर्भ।
रणवीर का ये बयान साल 2018 में आया था। उसके बाद साल 2023 में क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर जिम सर्भ ने कहा था, कुछ ऐसे भी आर्टिस्ट हैं, जो कहते हैं, ‘आप जानते हैं मैं अपने कैरेक्टर में इतना फंस गया था कि मुझे हफ्तों तक मेंटल थेरेपी करानी पड़ी थी, मैं उस समय ऐसा था कि चुप रहो भाई। आपको उस दिन अपनी लाइनें भी नहीं पता थीं, क्या बकवास है।
जिम का ये बयान एक बार फिर से चर्चा में है और कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने इस बयान के जरिए रणवीर सिंह पर निशाना साधा था। वहीं नवाजुद्दीन समेत कई एक्टर्स ने इस मुद्दे पर अपनी राय भी दी। मुद्दे के बढ़ने के बाद जिम सर्भ ने इस पर सफाई दी है।
जिम सर्भ ने शेयर किया पोस्ट
जिम सर्भ ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मुझे सफाई देना बहुत बेतुका लगता है, लेकिन चूंकि लोग वीडियो और आर्टिकल में जमकर पार्ट ले रहे हैं। मैं बता दूं, मैंने जो कुछ भी कहा था उसमें रणवीर सिंह का कोई जिक्र नहीं है। शेयर किया जा रहा वीडियो ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ के प्रमोशन के दौरान का है। ‘पद्मावत’ रिलीज होने के पूरे 5 साल बाद का।
5 साल तक मेरे पास रणवीर के बारे में कहने के लिए सिर्फ अच्छी बातें थीं- उनके बारे में मैं अभी भी अच्छी बातें करता हूं। मेरा बयान उन एक्टर्स के लिए है, जो अपने प्रोसेस को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं। मुझे यकीन है कि आप सभी ऐसे लोगों से मिले होंगे जो अपना काम करने से ज्यादा अपने काम के बारे में बातें करते हैं।
जिम सर्भ का वर्कफ्रंट
जिम जल्द ही शेखर कम्मुला की फिल्म कुबेर से टॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन मुख्य भूमिका में हैं।