Paddy grown in 11 acres of land in Raipur was stolen | रायपुर में 11 एकड़ खेत में लगा धान चोरी: प्रॉपर्टी विवाद में पिता ने बेटी के खेत का फसल काटा, पहले भी मारपीट की हुई है शिकायत – Raipur News


यह पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। फाइल फोटो 

रायपुर में 11 एकड़ खेत में लगा धान चोरी हो गया है। इस मामले में जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि बेटी के खेत में लगी फसल को पिता ने काटकर चुरा लिया है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रॉपर्टी विवाद है। इसके पहले भी इनके बीच मारपीट और जानलेवा हमले में श

.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आशा देवी ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके बेमता तिल्दा नेवरा में करीब साढ़े 11 एकड़ जमीन है। जिसमें उन्होंने धान बोया था। जिसे 14 नवम्बर को कली राम साहू ने 3-4 लोगों के साथ मिलकर चोरी कर लिया। इसके अलावा 29 नवंबर को एक दूसरे खेत में भी लगी फसल चोरी कर ली गई।

लंबे समय से परिवार का प्रॉपर्टी विवाद

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच में लंबे समय से पारिवारिक विवाद है। आशा देवी के पिता और भाइयों ने मिलकर ही धान चोरी किया है। उनका दावा है कि जिस खेत में धान बोया गया था वह उनका है। फिलहाल आशा देवी ने पुलिस से फसल को जब्त कर वापस दिलवाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *