किशनगंज के पौआखाली नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित सिमलबाड़ी गांव में रविवार रात आग लगने से दो किसानों की धान की फसल जलकर राख हो गई। दोनों किसानों ने अपनी मेहनत से तीन एकड़ 50 डिसमिल जमीन में धान उगाई थी, जिसे काटकर घर के बाहरी परिसर में जमा किया
.
आग की सूचना पर करीब 30 मिनट बाद अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। घटना से पीड़ित किसानों और उनके परिवारों में गहरा सदमा है। उनका कहना है कि मेहनत और पूंजी से उगाई गई फसल बर्बाद होने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने पर पौआखाली नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद अबूनसर आलम और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हनीफ आलम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और घटना पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासन से किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने की मांग की है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने का कारण क्या था। स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है।