Outrage over the murder of businessman Ramesh Inani | ‘भाजपा-नेता का शव ले जा रही एम्बुलेंस पुलिस ने रोकी’: परिजन बोले- पिस्टल दिखा कर धमकाया; बाजार बंद किए, कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन – Chittorgarh News

भाजपा नेता की हत्या के मामले में व्यापारियों ने परिजनों का समर्थन किया और बाजार बंद रखे। इसके बाद कलेक्ट्रेट चौराहे पर इकट्ठा होकर हत्यारों को फांसी देने की मांग की।

.

इधर परिजनों का आरोप है कि सुबह उदयपुर से शव जब उनके घर पहुंचा तो थाना SHO ने एम्बुलेंस को रोक दिया और आगे नहीं जाने दिया। विरोध करने पर SHO ने पिस्टल दिखाई और डराने की कोशिश की। इस मामले में SHO निरंजन प्रताप सिंह ने कहा- प्रदर्शनकारी एम्बुलेंस को कलेक्ट्रेट पर ले जा रहे थे। हमने उन्हें घर ले जाने को कहा था। लेकिन, वे नहीं माने।

परिजन और व्यापारी कलेक्ट्रेट के सामने बैठे हैं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

पहले समझिए पूरा मामला

मामला चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना इलाके का मंगवार सुबह 11 बजे का था। बीजेपी नेता रमेश ईनाणी (65) साल 2019 से 2022 तक पार्टी में नगर मंत्री के पद पर रह चुके हैं। मंगलवार को वे स्कूटी पर अपने काम से जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर हेलमेट पहनकर आए बदमाश ने उनपर फायरिंग कर दी। रमेश वहीं स्कूटी समेत गिर पड़े। हमले में गंभीर घायल भाजपा नेता को चित्तौड़गढ़ के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालात को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। देर शाम पुलिस ने आरोपी को डिटेन भी किया है।

सबसे पहले देखिए, घटना की PHOTOS…

पीछा कर रहे बाइक सवार ने स्कूटी पर जा रहे भाजपा नेता को ओवरटेक कर गोली मारी।

पीछा कर रहे बाइक सवार ने स्कूटी पर जा रहे भाजपा नेता को ओवरटेक कर गोली मारी।

जैसे ही बदमाश ने बीजेपी नेता को गोली मारी, वे स्कूटी से गिर गए।

जैसे ही बदमाश ने बीजेपी नेता को गोली मारी, वे स्कूटी से गिर गए।

आरोप पुलिस ने रास्ता रोका

रमेश के दोस्त अनिल ईनाणी ने बताया- मंगलवार को रमेश ईनाणी के शव का पोस्टमॉर्टम उदयपुर में कराया गया। इसके बाद बुधवार को शव को चित्तौड़गढ़ लाया गया। जैसे ही एम्बुलेंस उनके घर की ओर बढ़ी, सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और रास्ते में एम्बुलेंस को रोक लिया।

पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश

परिजनों ने आरोप लगाया- थानाधिकारी ने पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की और एम्बुलेंस को आगे नहीं बढ़ने दिया। इस घटना से मृतक के परिजन और समर्थक बेहद नाराज हो गए। गुस्साए परिजन एम्बुलेंस लेकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

बयान छुपाने का आरोप

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि रमेश ईनाणी ने मरने से पहले बयान दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे लिखित में दर्ज नहीं किया। परिवार का कहना है कि अगर पुलिस ने सही तरीके से कार्रवाई की होती, तो हत्यारे अब तक जेल में होते। परिजन लगातार यह मांग कर रहे हैं कि इस मामले की जांच उच्च स्तर पर कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें

शहर के मुख्य बाजारों गांधी चौक, सदर बाजार, नेहरू नगर, गोल प्याऊ चौराहे, कलेक्ट्रेट चौराहा, स्टेशन रोड और बस स्टैंड क्षेत्र की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। व्यापारियों ने कहा कि रमेश ईनाणी की हत्या न सिर्फ व्यापारी वर्ग पर हमला है बल्कि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल है। हत्या और उसके बाद हुए हंगामे के चलते शहर में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने सभी प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। अधिकारियों ने कहा कि हालात पर नजर रखी जा रही है और किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

हत्यारों को फांसी देने की मांग

बुधवार सुबह से ही बड़ी संख्या में व्यापारी कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने की कोशिश की।

यूपी से आए शूटर ने मारी गोली

हत्या के मामले में पुलिस ने बताया कि शूटर मनीष दूबे, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, ने रमेश ईनाणी पर गोली चलाई थी। घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने शूटर को डिटेन कर लिया। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह अकेले मनीष का काम नहीं था, इसके पीछे एक पूरी साजिश है। मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार जांच में जुटी हुई हैं।

भाजपा नेता को गोली मारने से जुड़ी ये खबर भी…

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या; VIDEO:बाइक पर हेलमेट पहनकर आया बदमाश; 3 फायर कर भागा आरोपी पकड़ा

चित्तौड़गढ़ में दिनदहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। वे स्कूटी पर जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर हेलमेट पहनकर आया बदमाश फायरिंग कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। (पढ़ें पूरी खबर)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *