स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गई है। इसके तहत छात्राओं को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जानी है। ऐसे में जिले के शत- प्रतिशत सुयोग्य छात्राओं को जोड़ना है। इसे लेकर डीसी अन
.
इस क्रम में पाया गया- जिले में कुल लक्ष्य 55000 के तहत अब तक सभी प्रखंडों से कुल 32784 (59.6 फीसदी) आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 10830 आवेदन जांच के बाद समाज कल्याण कार्यालय में जमा कराए गए हैं। शेष 21954 आवेदन प्रखंड अंतर्गत परियोजना कार्यालय में सत्यापित किए जाने हैं। डीसी ने लक्ष्य के तहत सभी छात्राओं से आवेदन जमा कराने के िलए सभी सीडीपीओ एवं बीईईओ को एक सप्ताह का समय दिया। डीसी ने कहा- एक भी सुयोग्य बालिका योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखें। कोई छात्रा छूटती है तो संबंधित सीडीपीओ, बीईईओ एवं स्कूल के प्राचार्य की जबावदेही तय की जाएगी।
जानिए योजना के बारे में: राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने तथा आर्थिक सहयोग करते हुए ड्रॉपआउट रोकने के िलए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गई है। इसके तहत आठवीं व नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को हर साल 2500 रुपये, जबकि 10वीं से 12वीं तक की छात्राओं को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। 18 या 19 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर सरकार की ओर से एकमुश्त अनुदान स्वरूप 20000 रुपये दिए जाते हैं।