Osho’s special quotes, Osho birth anniversary on 11th December, Motivational thoughts of Osho in hindi | ओशो की बर्थ एनिवर्सरी पर पढ़िए उनके खास कोट्स: तुम किसी से घृणा करते हो तो तुम उस व्यक्ति के हृदय में खुद के लिए भी घृणा ही निर्मित कर रहे हो

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज (बुधवार, 11 दिसंबर) आध्यत्मिक गुरु ओशो की बर्थ एनिवर्सरी है। ओशो का जन्म 11 दिसंबर 1931 को मध्य प्रदेश के रायसेन में हुआ था। ओशो युवावस्था से ही ध्यान लगाने लगे थे। उन्होंने जबलपुर से दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की थी। वे प्रोफेसर और एक वक्ता थे। इनका एक नाम आचार्य रजनीश भी है। ओशो की मृत्यु 19 जनवरी 1990 को हुई थी।

ओशो की बर्थ एनिवर्सरी पर पढ़िए उनके कुछ खास कोट्स, जिन्हें अपनाने से हमारी कई समस्याएं खत्म हो सकती हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *