Organizing kavi sammelan and mushaira | कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन: सहरसा में कविताओं और शायरी पर झूमते रहे श्रोता, विधायक ने किया उद्घाटन – Saharsa News


सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के रानीबाग में मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक युसूफ सलाउद्दीन, पूर्व विधायक जफर आलम, जदयू नेता चन्द्रमनी सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सभी अतिथियों को

.

मौके पर विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि बरकत अली को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई देता हूं। बरकत अली फाउंडेशन की ओर से सामूहिक विवाह से लेकर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री तक उपलब्ध करवाया जाता रहा है। पूर्व विधायक जफर आलम ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है।

कार्यक्रम के आयोजन के लिए बरकत अली फाउंडेशन को शुभकामनाएं देता हूं। उद्घाटन सत्र के बाद मुशायरा का दौर शुरू हुआ। इसमे प्रतिभा यादव, दिल खैरा बादी, अली बाराबंकी, तबरेज हाशमी, असद बस्तवी, निकहत मुरादाबादी, फलक सुल्तानपुरी आदि शायर ओर शायरा ने एक से एक बढ़कर शायरी से दर्शकों की खूब तालियां बंटोरी। मौके पर बरकत अली, मो इब्राहिम, शमशाद आलम, आसिफ आलम, मो अली, इक़बाल, मो मंसूर, मो इमरान, अब्दुल अजीज, मुशर्रफ़ सहित अन्य मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *