Organised at Delhi World Public School, Dhar Road, Indore | इंदौर के धार रोड देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आयोजन: नए सत्र की शुरुआत में स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक और प्ले से पढ़ाया अनुशासन का पाठ – Indore News

स्टूडेंट्स समय के महत्व को पहचाने, किसी भी कार्य को टालने की प्रवृत्ति के बजाय, काम को लंबित नहीं होने दें, इससे अनुशासन की भावना बढ़ती है और आज किए गए कार्य की प्रवृत्ति। भविष्य में सबके प्रमाण बनकर विकास में सहयोग प्रदान करती है। उक्त भावनाएं और वि

.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टूडेंट्स।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टूडेंट्स।

कार्यक्रम में समन्वयक अरवा शाकिर ने बताया कि धार रोड स्थित देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने बड़े ही रोचक एवं भावनात्मक तरीके से समय की महत्ता एवं अनुशासन में रहकर कार्य को लंबित करने के बजाय, शीघ्र करने से होने वाले लाभों को समझाया। इस मौके पर बड़े स्टूडेंट्स ने अन्य विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि वर्तमान में किए गए परिश्रम से,अनुशासन व सीखने को मिलता है, जो भविष्य में प्रमाण बनकर गौरावन्वित करता है। पढ़ने बाले स्टूडेंट्स बुरी आदतों को छोड़ें और समय पर कार्य करने की पहल करें। आज का कार्य आज ही करके अनुशासन का पालन करें और अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक बनें।

अनुशासन की पाठशाला में शामिल हुए स्टूडेंट्स।

अनुशासन की पाठशाला में शामिल हुए स्टूडेंट्स।

इस नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में शगुन, नैना, राम, याचना एवं अन्य स्टूडेंट्स ने सराहनीय कार्य किया। जिससे स्कूल की शिक्षिकाओं ने उज्ज्वल भविष्य का कामना करके आशीर्वाद दिया। साथ ही स्कूल की प्रिंसीपल अन्य शिक्षिकाओं ने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *