रविदास सभा में बैठक करते रविदास समाज कल्याण सभा सदस्य
SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कई संगठनों ने विरोध जताया है। इसके विरोध में देश भर के विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। मंगलवार को पानीपत के समालखा में इसे लेकर रविदास समाज कल्याण सभा ने एक बैठ
.
प्रधान रामफल की अध्यक्षता में हुई बैठक
अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। इसी कड़ी में रविदास समाज कल्याण सभा समालखा ने भी इस बंद का समर्थन देने की घोषणा की है।जिसको लेकर नेशनल हाईवे स्थित रविदास समाज कल्याण सभा के कार्यालय में सभा के सदस्यों द्वारा प्रधान रामफल की अध्यक्षता में बैठक की गई। प्रधान रामफल ने जानकारी देते हुए बताया की 21 अगस्त को सम्पूर्ण भारत बंद को सफल बनाने को लेकर कार्यालय में बैठक कर रुपरेखा तैयार की गई।
बैठक में शामिल रविदास समाज कल्याण सभा के सदस्य -समालखा
राष्ट्रपति के नाम दिया जाएगा ज्ञापन
जिसके तहत सभी साथी सुबह 9 बजे रविदास सभा में इकट्ठे हो कर पानीपत के लिए रवाना होगें। शांति पूर्वक तरीके से अपना विरोध जताते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त पानीपत को ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान सभी हल्कावासियो को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर प्रधान रामफल कारकौली, सतबीर सिंह चालिया, रोहतास भापरा, महेंद्र सिंह नांगल खेड़ी, रणबीर सिंह, सतबीर बामणिया, अशोक डिकाडला, राजेश दहिया, फूलकुमार नम्बदार, ओमप्रकाश निम्बरी, रामबीर सरोहा, मनोज बापौली, मास्टर लहणा सिंह, डाक्टर होसियार सिंह,राज कटारिया, रामबाबू आजाद , शीला देवी, श्रीचन्द सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।