Opposition to the abolition of the division and Neemkathana district | संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने का विरोध: वकीलों के धरने को अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा ने दिया समर्थन,बोले-सरकार फैसला वापस नहीं लगी तो आंदोलन करेंगे – Sikar News


सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में सीकर मुख्यालय पर कोर्ट परिसर के बाहर अभिभाषक संघ सीकर का 31 जनवरी से क्रमिक अनशन और धरना जारी है। आज धरने को अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा ने भी समर्थन दे दिया। इन्होंने आज संभाग और नीमकाथाना जिले

.

अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा के अध्यक्ष रतन सिंह ने बताया कि पिछली सरकार ने सीकर को संभाग और नीमकाथाना जिला बनाया था। दोनों अस्तित्व में आ चुके थे। जहां सरकारी कार्यालय में भी काम होना शुरू हो चुका था। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने पिछले साल सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त कर दिया। सीकर में अभिभाषक संघ के बैनर वकील 31 जनवरी से लगातार धरना दे रहे हैं। बावजूद इसके सरकार कोई भी निर्णय नहीं कर रही है। ऐसे में हमारी सरकार से मांग है की सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को वापस यथावत रखा जाए। वरना गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर आंदोलन किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *