सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में सीकर मुख्यालय पर कोर्ट परिसर के बाहर अभिभाषक संघ सीकर का 31 जनवरी से क्रमिक अनशन और धरना जारी है। आज धरने को अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा ने भी समर्थन दे दिया। इन्होंने आज संभाग और नीमकाथाना जिले
.
अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा के अध्यक्ष रतन सिंह ने बताया कि पिछली सरकार ने सीकर को संभाग और नीमकाथाना जिला बनाया था। दोनों अस्तित्व में आ चुके थे। जहां सरकारी कार्यालय में भी काम होना शुरू हो चुका था। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने पिछले साल सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त कर दिया। सीकर में अभिभाषक संघ के बैनर वकील 31 जनवरी से लगातार धरना दे रहे हैं। बावजूद इसके सरकार कोई भी निर्णय नहीं कर रही है। ऐसे में हमारी सरकार से मांग है की सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को वापस यथावत रखा जाए। वरना गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर आंदोलन किया जाएगा।