Opposition to 50 percent reservation for women | महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का विरोध: युवाओं ने कहा – पुरुष अभ्यर्थियों के सामने नौकरियों का संकट खड़ा होगा – Alwar News


अलवर के नंगली सर्किल पर विरोध करते युवा।

थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा रीट में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के विरोध में राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ की ओर से बुधवार को अलवर शहर के नंगली सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया।

.

महासंघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने से पुरुष अभ्यर्थियों की बेरोजगारी बढ़ जाएगी। असल में 50 प्रतिशत सीधे आरक्षण से महिलाओं का अधिक चयन होगा। इसके अलावा सामान्य वर्ग में भी महिलाओं को चयन होता है। बाकी अन्य कैटेगिरी में भी महिला चयनित होती है। सारे वर्ग में चयन व 50 पर्सेंट को जोड़कर देखें तो महिलाओं का आरक्षण काफी बढ़ जाता है। जिससे पुरुष अभ्यर्थियों के चयन की संभावना बहुत कम हो जाएगी। एक तरह से युवाओं की बरोजगारी बढ़ेगी।

यही नहीं युवाओं का कहना है कि सारक्षता की दर भी महिलाओं की पुरुषों से कम है। यही नहीं संख्या के हिसाब से भी महिलाओं की संख्या पुरुषों से कम है। इन सब स्थितियों काे देखें तो पुरुषों को अधिक अवसर की जरूरत है। जबकि सरकार ने उल्टा महिलाओं को 50 पर्सेंट आरक्षण देने की घोषणा कर दी। जो गलत है। इसके विरोध में युवा सड़कों पर आने वाला है। जल्दी सरकार अपने फैसले को वापस ले। वरना प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन होाग।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *