Opposition leader said – land mafia is changing districts | CTH मुद्दा भटकाने के लिए खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदला: जूली बोले- भू-माफिया को फायदा पहुंचा रहे कुछ लोग, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद असलियत सामने आई – Alwar News


राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली।

15 दिन के अमेरिका दौरा कर लौटे राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शनिवार को अलवर स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से बात की। जूली ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला। जूली ने कहा कि सरिस्का के CTH (क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट) मामले में सुप्रीम को

.

जूली ने कहा कि CTH बदलाव को मंत्री पहले वैज्ञानिक आधार पर बता रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्रवाई को झूठा करार दिया है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा-“मंत्री जी, जब सुप्रीम कोर्ट ने आपके दावे गलत ठहराए तो सोचिए आपका ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ वाला गाना किसके लिए था।

मुद्दा भटकाने के लिए नाम बदलने का आरोप

जूली ने कहा कि CTH प्रकरण में किरकिरी के बाद सरकार खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर कर रही है, जबकि भर्तृहरि बाबा का स्थान अलवर और सरिस्का में है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के कुछ लोग भू-माफियाओं के साथ मिलकर जिले में सस्ती जमीन खरीदकर कॉलोनियां काट रहे हैं और कलेक्ट्रेट की लोकेशन बदलकर इन्हें फायदा पहुंचाना चाहते हैं।

प्रदूषण और पानी की समस्या पर चुप्पी

जूली ने कहा कि अलवर और भिवाड़ी देश ही नहीं, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। भिवाड़ी में फैक्ट्रियों का गंदा पानी बिना ट्रीटमेंट के छोड़ा जा रहा है। पानी निकास नहीं होने की गंभीर समस्या है। लेकिन सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय अन्य प्रोजेक्ट्स पर सैकड़ों करोड़ खर्च कर रही है।

जूली ने कांवड़ियों की मौत पर सरकार से जवाब मांगा

लक्ष्मणगढ़ में कावड़िए की मौत और झालावाड़ में बच्चों की मौत के मामलों में सरकार की निष्क्रियता पर भी जूली ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा झालावाड़ हादसे के अगले दिन शिक्षा मंत्री भरतपुर में माला पहनकर स्वागत करवा रहे थे, जबकि घायलों को समय पर इलाज भी नहीं मिल रहा था। वहीं कांवड़ियों की मौत पर सरकार ने उचित मुआवजा तक नहीं दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *