नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में नई स्मार्टफोन सीरीज ओप्पो रेनो 13 लॉन्च कर दी है। मिड बजट सेगमेंट की इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन रेनो 13 और रेनो 13 प्रो पेश किए हैं। नए मिड-रेंज स्मार्टफोन रेनो 12 और रेनो 12 प्रो के अपग्रेडेड वर्जन हैं।
दोनों ही ओपो स्मार्टफोन स्टालिश लुक, सोनी IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 6.83-इंच की 1.5K डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और डस्ट-पानी से बचाव के लिए IP66+IP68+IP69 की ट्रिपल IP रेटिंग से लैस हैं।

ओप्पो रेनो 13 सीरीज : प्राइस और अवेलेबलिटी कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को दो-दो वैरिएंट में पेश किया है। ओप्पो रेनो 13 की कीमत ₹₹37,999 रुपए से शुरू होती है, वहीं ओप्पो रेनो 13 प्रो की शुरुआती कीमत ₹49,999 रुपए है। दोनों मोबाइल की सेल 11 जनवरी से शुरू होगी।
दोनों ही स्मार्टफोन की प्री-बुक शुरू कर दी गई है। कंपनी लॉन्च ऑफर में 10% का इन्स्टेंट डिस्काउंट दे रही है। ओप्पो रेनो 13 आइवरी वाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। वहीं, ओप्पो रेनो 13 प्रो ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर कलर में खरीदा जा सकता है।

ओप्पो रेनो 13 प्रो : स्पेसिफिकेशन्स कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रेनो 13 प्रो के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें सोनी IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और तीसरा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल OV08D लेंस शामिल है।
यह कैमरा सेटअप 3.5× ऑप्टिकल और 120× डिजिटल जूम, OIS और ऑटोफोकस तकनीक के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन के फ्रंट कैमरा से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
ओपो ने अपने फोन को अंडर वाटर फोटोग्राफी के लिए बेस्ट बताया है। पानी के अंदर भी इस फोन के कैमरे से फोटो खींची जा सकती हैं और अंडर वॉटर वीडियो कैप्चर की जा सकती है।
प्रोसेसर: रेनो 13 प्रो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में मीडियाटेक का 4Nm फेब्रिकेशन्स पर बना डायमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।
फोन का AnTuTu स्कोर 11,46,605 है, जो इस रेंज के रेडमी नोट 14 प्रो+ और वीवो V40 से ज्यादा है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-G615 MC6 GPU है। फोन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैपेसिटी बढ़ाने के लिए इसमें APU 780 AI प्रोसेसर भी लगाया गया है।
डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 1272 × 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.83-इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह 4 साइड माइक्रो-कर्व्ड OLED स्क्रीन है जो पंच-होल स्टाइल पर बनी है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200nits और PWM डिमिंग 3840Hz है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक मौजूद है और सेफ्टी के लिए कोर्नरिंग कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5800mAh बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि यह 5 साल की ड्यूरेबिलिटी के साथ आती है। वहीं, बैटरी चार्ज करने के लिए इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन को 20% से 100% फुल चार्ज होने में 40 मिनट का समय लगता है।

ओप्पो रेनो 13 प्रो: फीचर्स ओप्पो रेनो 13 प्रो AI हाइपर बूस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का दावा है कि इस फोन से 8 घंटे तक बिना रुके स्मूथ और लैगफ्री गेमिंग कर सकते हैं। इसमें X1 नेटवर्क चिप लगाई है जो AI लिंकबूस्ट के साथ मिलकर वीक सिग्नल वाले एरिया में भी मोबाइल नेटवर्क को मजबूत बनाती है। फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ लाया गया है। कंपनी के अनुसार फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।
ओप्पो रेनो 13: स्पेसिफिकेशन्स कैमरा: फोटोग्राफी के लिए ओपो रेनो 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सोनी IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल OV08D लेंस शामिल है। यह सेटअप OIS और ऑटोफोकस तकनीक के साथ आता है।
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन के फ्रंट कैमरे से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। ओपो ने रेनो 13 को भी अंडर वाटर फोटोग्राफी के लिए बेस्ट बताया है। पानी के अंदर भी फोन से फोटो और अंडर वॉटर वीडियो कैप्चर की जा सकती हैं।
डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 1272 × 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.83-इंच का 1.5K डिस्प्ले दिया गया है। ये डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करता है। इसकी 1200nits ब्राइटनेस और PWM डिमिंग 3840Hz है। इस फोन में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक मौजूद है और सेफ्टी के लिए इसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की लेयर दी गई है।
प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल में मीडियाटेक का 4Nm फेब्रिकेशन्स पर बना डायमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।
सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 15 पर कलरओएस 15 के साथ मिलकर काम करता है। इसके अलावा, फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ लाया गया है। कंपनी के अनुसार, यह फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5600mAh बैटरी दी गई है, जो 5 साल की ड्यूबेलिटी के साथ आती है। इसके साथ कंपनी ने 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी है।

ओप्पो रेनो 13: फीचर्स ओप्पो ने रेनो 13 में रेनो 12 लाइनअप की तुलना में डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी साइज और कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन में बदलाव किए हैं। इसमें आपको आईफोन के साथ फोटो शेयरिंग, गूगल सर्किल टू सर्च और गूगल लेंस जैसे Q&A फीचर्स और कई AI-एडेड फोटो एन्हांसमेंट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
डिजाइन के मामले में रेनो 13 में फ्लैट साइड्स, कर्व्ड कॉर्नर और राउंड किनारे हैं। साइड फ्रेम एल्युमिनियम अलॉय से बना है। फोन डस्ट और पानी से बचाव के लिए IP66+IP68+IP69 ट्रिपल IP रेटिंग से लैस है। फोन में अंडरवाटर कैमरा मोड भी है, जो शार्पर कैप्चर्स लेने की सुविधा देता है।
