Oppo K13 Turbo Series Launch 2025 Update; Specifications | Feature | ओप्पो K13 टर्बो सीरीज में मिलेगा इन-बिल्ट फैन: अगस्त में लॉन्च होंगे K13 टर्बो और K13 टर्बो प्रो 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 7,000mAh की बैटरी


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ओप्पो (Oppo) अगस्त में अपनी नई K13 टर्बो सीरीज भारत में लॉन्च करेगा। यह सीरीज कंपनी दो स्मार्टफोन्स ओप्पो K13 टर्बो और K13 टर्बो प्रो लॉन्च करेगी। इन फोन्स में इन-बिल्ट फैन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये भारत के पहले स्मार्टफोन हैं जिसमें फोन के अंदर ही फैक्ट्री-फिटेड फैन मिलेगा।

इस फैन के साथ प्रो-लेवल एयरफ्लो डक्ट सिस्टम और 7,000mm² के वेपर चैंबर का कंबिनेशन दिया गया है, जिससे गेमिंग या हैवी यूज में भी फोन के ओवरहीट होने की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस K13 टर्बो प्रो में स्नैपड्रेगन 8s Gen 4 और नॉर्मल वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट मिलते हैं। दोनों फोन्स में 7,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

दोनों फोन्स में 7,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

दोनों फोन्स में 7,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

6.8-इंच की स्क्रीन मिलेगी इस स्मार्टफोन्स में 6.8-इंच की स्क्रीन मिलेगी, जो LTPS OLED पैनल पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इनमें ओप्पो का ही क्रिस्टल शील्ड ग्लास लगाया गया है।

50MP ड्यूल रियर कैमरा 50MP ड्यूल रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। कंपनी ने अभी इसकी कीमतें नहीं बताईं हैं। लेकिन चाइनीज वेरिएंट्स की कीमतों को देखा जाए, तो K13 टर्बो की कीमत लगभग 25,000 रुपए और K13 टर्बो प्रो की लगभग 30,000 रुपए हो सकती है।

मोटो G86 पावर 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुआ टेक कंपनी मोटोरोला ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘मोटो G86 पावर’ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में कंपनी ने 4500 निट्स ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया है। इससे दिन के तेज लाइट में भी डिस्प्ले पर लाइट की कमी नहीं होगी।

स्मार्टफोन मोटो AI से लैस है। कंपनी ने इसे पावर टू डू ऑल यानी सबकुछ करने में सक्षम टैगलाइन दे रही है। स्मार्टफोन में 6720mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 53 घंटे का बैकअप देगी। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *