Oppo F29 smartphone series will be launched today | ओप्पो F29 सीरीज ₹23,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: वाटर-डस्ट से बचाव पर ज्यादा फोकस, 6500mAh बैटरी और 6.7 इंच डिस्प्ले


मुंबई23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ओप्पो F29 सीरीज के स्मार्टफोन को IP69, IP68 और IP66 का ट्रिपल प्रोटेक्शन रेटिंग दी गई है, जो डेली यूज में आने वाले 18 लिक्विड से इसकी रक्षा करता है। - Dainik Bhaskar

ओप्पो F29 सीरीज के स्मार्टफोन को IP69, IP68 और IP66 का ट्रिपल प्रोटेक्शन रेटिंग दी गई है, जो डेली यूज में आने वाले 18 लिक्विड से इसकी रक्षा करता है।

चायनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने आज यानी 20 मार्च को ‘ओप्पो F29’ स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन F29 5G और F29 प्रो 5G पेश किया है।

ओप्पो के इस सीरीज को IP69 रेटिंग मिली है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी ने स्मार्टफोन के ड्यूरेबिलिटी पर ज्यादा फोकस किया है और इस पानी और डस्ट प्रूफ बनाया है।

कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में भी स्मार्टफोन 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है। वहीं, मजबूती के लिए ओप्पो F29 सीरीज के फोन में 360 डिग्री आर्मर बॉडी दी गई है।

ओप्पो F29 सीरीज: प्राइस और अवेलेबिलिटी

F29 प्रो 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है। जिसके बेस वैरिएंट- 8GB + 128GB की कीमत 27,999 रुपए है। F29 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। जिसके बेस वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है।

F29 प्रो 5G स्मार्टफोन कंपनी के ई-स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म- अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 1 अप्रैल से अवेलेबल हो जाएगा। वहीं, इसका बेस वैरिएंट F29 5G 27 मार्च से इन सेंटर्स पर मिलने लगेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *