चतरा पुलिस ने अवैध अफीम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिद्धौर थाना क्षेत्र के हदहदवा जंगल से एक तस्कर को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के कारोबारिय
.
गुप्त सूचना के बाद की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हदहदवा जंगल के पास अवैध अफीम की बड़ी खेप की सप्लाई की तैयारी चल रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अग्रवाल ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया।
सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में गिद्धौर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान हदहदवा जंगल के पास से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 24 किलोग्राम अवैध अफीम और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ रुपए है कीमत
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के हदहदवा गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र होरिल दांगी के रूप में हुई है। एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है। यह चतरा पुलिस की नशे के खिलाफ जारी मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
एसपी अग्रवाल ने दृढ़ता से कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की लगातार कार्रवाइयां तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। पुलिस का लक्ष्य जिले को नशा मुक्त बनाना है।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गई है ताकि इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके। चतरा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।