Open Classical FIDE Rating Rapid Chess Championship will be held in Jaipur | जयपुर में होगी ओपन क्लासिकल फिडे रेटिंग रैपिड चैस चैंपियनशिप: 7.5 लाख के इनाम का ऐलान, 25 और 26 जनवरी को अमर पैलेस में होगा आयोजन – Jaipur News

जयपुर में पहली बार ओपन क्लासिकल फिडे रेटिंग रैपिड चैस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

जयपुर में पहली बार ओपन क्लासिकल फिडे रेटिंग रैपिड चैस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस (जेएचडब्ल्यू), जयपुर डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, और नारायण हेल्थ के सहयोग से आयोजित होग

.

आयोजन सचिव जयेंद्र चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में देशभर से 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल हैं, जिनकी उम्र 3 साल से लेकर 85 साल तक है।

इस टूर्नामेंट में देशभर से 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इस टूर्नामेंट में देशभर से 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

यह प्रतियोगिता न केवल शतरंज प्रेमियों के लिए बल्कि बुद्धिमत्ता और रणनीतिक कौशल के प्रदर्शन का शानदार मंच साबित होगी।

7.5 लाख रुपये का इनामी पूल

चैंपियनशिप के सबसे बड़े आकर्षणों में 7.5 लाख रुपये का इनामी पूल शामिल है। आयोजकों के अनुसार, यह पुरस्कार राशि प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिता को और अधिक रोमांचक और फायदेमंद बनाएगी।

जेएचडब्ल्यू के सीईओ हिम्मत सिंह ने इस आयोजन के बारे में कहा कि शतरंज सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि मानसिक व्यायाम है। यह ध्यान, रणनीति और निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करता है। इस आयोजन का समर्थन करके, हम मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के अपने प्रयास को और मजबूत कर रहे हैं।

हेल्थ एंड वेलनेस के को-फाउंडर भूपेंद्र सिंह और आर. के. व्यास ने कहा कि यह आयोजन प्रतिभागियों को न केवल प्रतिस्पर्धा का अवसर देगा बल्कि शतरंज के जरिए मानसिक स्वास्थ्य और कौशल को बढ़ावा देने के प्रयास का हिस्सा भी बनेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *