Only 5 out of 25 members arrived, meeting postponed, members said- Pradhan acts arbitrarily, that is why they did not come | कामां पंचायत समिति: 25 में से 5 सदस्य ही पहुंचे, बैठक स्थगित, सदस्य बोले- प्रधान करती हैं मनमानी, इसलिए नहीं आए – kaman News


पंचायत समिति के सभागार कक्ष में सदस्यों की खाली पड़ी कुर्सी

कामां पंचायत समिति की कार्यवाहक प्रधान अजीना खान के मनमर्जी से कार्य करने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं होने से नाराज चल रहे सदस्यों ने सोमवार को आयोजित साधारण सभा की बैठक का बहिष्कार कर दिया। बैठक में 25 सदस्यों में से केवल चार सदस्य एवं ती

.

अब यह बैठक 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। अगर सदस्यों को संतुष्ट नहीं कर पाए तो दूसरी बैठक भी स्थगित होने की उम्मीद है। क्योंकि प्रधान का चार्ज मिलने के बाद से ही अजीना खान का विरोध चल रहा है। प्रधान से सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के पंचायत समिति सदस्य असंतुष्ट चल रहे हैं। कई पंचायत समिति सदस्यों ने तो प्रधान पर तानाशाही पूर्ण कार्य एवं व्यवहार का आरोप भी लगाया है। जिसका परिणाम आज बैठक में देखने को भी मिल गया हालांकि पहले भी सदस्यों के नहीं आने के चलते बैठक स्थगित हो चुकी हैं।

बैठक में विभागों से भी नहीं शामिल हुए अधिकारी..

सबसे आश्चर्य की बात तो यह है की बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को मौजूद रहना होता है लेकिन विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता गंगाराम एवं वन विभाग के पुष्पेंद्र सिंह ही बैठक में मौजूद थे बाकी अन्य विभागों से कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बैठक में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा यह भी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है। अगर बैठक संचालित होती तो सदस्यों की समस्याओं के बारे में कौन समाधान करता विकास अधिकारी ने बताया कि सभी को सूचना दी गई बैठक में नहीं आए हैं इस बारे में जानकारी ली जाएगी।

प्रधान मनमर्जी से कर रही है काम नहीं देती जानकारी

वार्ड संख्या 25 के सदस्य सौराब खान का कहना था कि प्रधान अजीना के द्वारा पंचायत समिति में मनमर्जी की जा रही है। सदस्यों के विकास कार्यों को अनदेखा किया जा रहा है। कामां पंचायत समिति क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कोई चर्चा नही की जाती है। साधारण सभा के इस बैठक की एजेंड़ा की जानकारी ना तो ग्राम विकास अधिकारियों ने दी ना ही विकास अधिकारी ने उपलब्ध कराई।

बैठक रूम के बाहर घूमते रहे सदस्य कामां पंचायत समिति के उप प्रधान पहलाद गुर्जर, वार्ड संख्या 25 के सदस्य सौराब खान, महेश दीवान ,धर्मवती ,ललिता, अजरूदीन, जयसिंह, पूनम, लज्जा,रंजना,इंसाफ 2 सदस्य पंचायत समिति परिसर में ही घूमते रहे। लेकिन बैठक में शामिल नहीं हुए। बाहर से ही प्रधान पर आरोप लगा रहे थे।

“साधारण सभा की बैठक दोपहर 12 बजे प्रधान आजीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। दोपहर एक बजे तक 25 सदस्यों में से केवल 5 ही सदस्य बैठक में पहुंचे। कोरम पूर्ति करने के लिए 9 सदस्यों की आवश्यकता थी। लेकिन एक बजे तक केवल प्रधान अजीना के अलावा चंदो,रवन्ना,इंसाफ,आय सा सदस्य ही सदन में मौजूद थे।”

– रणवीर सिंह ,विकास अधिकारी कामां।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *