Online registration process started in Punjab schools | पंजाब के स्कूलों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 9वीं से 12वीं तक के लिए शेड्यूल तय, छूटे तो 500 से 1500 तक का लेट फाइन – Punjab News


पंजाब के स्कूलों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू।

पंजाब के सभी स्कूलों में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रक्रिया को दो हिस्सों में बांटा गया है। लेटफीस 500 से 1500 रुपए तक तय की गई है। बोर्ड ने साफ कहा है कि तय समय सीमा में सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस

.

ऐसे चलेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

PSEB द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए 21 अगस्त तक बिना किसी लेट फीस के तहत यह प्रक्रिया चलेगी। 22 अगस्त से 17 सितंबर तक 500 रुपए प्रति स्टूडेंट्स लेट फीस व 18 सितंबर से 9 अक्तूबर तक 1500 रुपए प्रति स्टूडेंट्स लेट फीस तय की गई है।

इसी तरह कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 4 जुलाई से 28 अगस्त बिना लेट फीस रजिस्ट्रेशन होगी। 29 अगस्त से 17 सितंबर तक 500 रुपए प्रति स्टूडेंट व 18 सितंबर से 9 अक्तूबर तक 1500 रुपए प्रति स्टूडेंट लेट फीस तय की गई है।

रजिस्ट्रेशन अधूरी रहने पर प्रिंसिपल जिम्मेदार

PSEB मुताबिक अगर किसी भी स्टूडेंट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अधूरी रह जाती है तो इसके लिए स्कूल प्रिंसिपल जिम्मेदार होंगे। इसलिए सारे स्कूलों को यह प्रक्रिया तय समय में पूरी करनी होगी। वहीं, बोर्ड की टीमों द्वारा इसकी निगरानी की जाएगी। यह प्रक्रिया काफी अहम मानी जाती है। क्योंकि इसी आधार पर विद्यार्थियों की परीक्षा व अन्य काम पूरे किए जाते है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *