OnePlus Nord 5 and Nord CE5 smartphones will be launched tomorrow | वनप्लस नॉर्ड 5 और नॉर्ड CE5 स्मार्टफोन कल लॉन्च होंगे: 7300mAh बैटरी, 50MP कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹40,000


मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी वनप्लस कल यानी 8 जुलाई को दो स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 5 और नॉर्ड CE 5 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है।

कंपनी की ओर से जारी टीजर के मुताबिक, नॉर्ड CE 5 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर और 7100mAh बैटरी मिलेगी। वहीं, नॉर्ड 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर, 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी ने कोई मेजर जानकारी नहीं दी है। हालांकि कुछ लीक रिपोर्ट्स में दोनों स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। यहां जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन…

वनप्लस नॉर्ड 5: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : वनप्लस नॉर्ड 5 में कंपनी 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.83-इंच का AMOLED डिस्प्ले डिस्प्ले दे सकती है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1,272 x 2,800 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 3000 नीस्ट हो सकती है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नॉर्ड CE4 लाइट के रियर पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
  • सॉफ्टवेयर : फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट मिलेगा। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 15 बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।
  • रैम : वनप्लस नॉर्ड 5 में कंपनी दो रैम-स्टोरेज का ऑप्शन दे सकती है। इसमें रैम 8GB और 12GB के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है।
  • बटरी और चार्जिंग : रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग डिवाइस में 80W या 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,700mAh या 7,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट के साथ स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का भी ऑप्शन मिल सकता है।

हल्की बारिश में भीगने पर भी नहीं होगा खराब

वनप्लस नॉर्ड 5 स्मार्टफोन में IP65 रेटिंग दी गई है। इस रेटिंग का मतलब है कि आपका फोन स्प्लैश और हल्की बारिश के लिए फीट है।

स्मार्टफोन की कीमत कितनी हो सकती है?

स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। इसमें 8GB+128GB वाले वैरिएंट​​​​​​ट की कीमत ₹35,999 और 12GB+256GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹39,999 रुपए हो सकती है।

वहीं, वनप्लस नॉर्ड 5 की बात करें तो यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज 8GB+256GB में आएगा, जिसकी 29,990 रुपए हो सकती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *