बेगूसराय में सड़क हादसे का सिलसिला लगातार जारी है। आज देर शाम छौड़ाही थाना क्षेत्र में नारायण पीपड़-परोड़ा सड़क पर काबर परिक्षेत्र के इमली गाछी के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
.
हादसे में गंभीर रूप से बाइक सवार दो युवक मो. मुस्तफा के पुत्र मो. वारिस एवं कारी पासवान को इलाज के लिए ले जाया गया है। मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरबासा गांव निवासी रामनंदन पासवान उर्फ राम नुनु पासवान के पुत्र अजय पासवान (20) के रूप में की गई है।

घटनास्थल पर पड़ी बाइक
बताया जा रहा है कि अजय पासवान, कारी पासवान एवं मो. वारिस रोसड़ा बाजार से वापस छौड़ाही थाना क्षेत्र के ऐजनी निवासी साथ में ईंट भट्ठा पर काम करने वाले दोस्तों से मिलने आए। मुलाकात के बाद तीनों परोड़ा-नारायणपीपड़ सड़क होते हुए अपने गांव सकरबासा जा रहे थे।
इसी दौरान इमली गाछी एवं पुलिया के बीच सामने से तेज गति से आ रहे खाद लदे ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से बाइक सवार तीनों दोस्त सड़क पर गिर गए तथा ट्रैक्टर रौंदते हुए आगे बढ़ गई। थोड़ी देर बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तीनों को घायल हालत में देखा। इसके बाद किसी ने छौड़ाही पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पहुंची छौड़ाही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक का शव एवं दोनों घायल को उठाकर छौड़ाही पीएचसी में भर्ती कराया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष सुमित शेखर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है। दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है।