One ton of Mahua liquor seized from MGM police station area | एमजीएम थाना क्षेत्र से एक टन महुआ शराब जब्त: चुनाव में खपाने की थी तैयारी, जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता – Jamshedpur (East Singhbhum) News

जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम)1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत काशीडीह गांव के जंगलों में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त किया है। हालांकि, टीम को देखकर महुआ शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए। टीम महुआ शराब को जब्त कर कार्यालय ले आई जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके से कुल 1050 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है जिसे 30 ट्यूब में भरकर रखा गया था।

बाप–बेटे मिलकर कर रहे थे शराब निर्माण

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *