पटना जिले के फतुहा में अज्ञात वाहन ने ससुराल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान खुसरूपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर टोला निवासी टोनी कुमार(25)
.
रात में खाना खाने के बाद घर से निकला था
परिजनों ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद टोनी अपनी बाइक से ससुराल जा रहा था। इस बीच दनियावां फोरलेन पर धोबापुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। 2 साल पहले ही शादी हुई थी। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी।
वहीं, थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।