गया जिले के बहेरा और डोभी थाने के स्थित चतरा मुख्य मार्ग पर दो हाईवा की आमने-सामने में टक्कर हो गई। कोठवारा देवी मंडप के पास देर रात की है। खलासी बुरी तरह हाईवे के अंदर दब गया। हाईवे के अंदर उसका पूरा शरीर फंसा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बहे
.
ग्रामीणों ने जेसीबी और गैस कटर की मदद से जख्मी खलासी को बाहर निकाला गया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद गैस कटर वालों ने हाईवा की बॉडी को काटकर खलासी को जीवित बाहर निकाला। घायल खलासी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले जाया गया।
हादसे के बाद खलासी को निकाला गया।
हाईवा को पुलिस ने जब्त किया
बहेरा थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने डोभी की तरफ से आ रहे हाईवा के चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही दोनों दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। घायल खलासी 20 वर्षीय उमेश कुमार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। उमेश केशापी के रहने वाले मोदन यादव का बेटा है। सीएचसी के डॉ. मोहम्मद उस्मानी ने बताया कि जख्मी युवक का पैर बुरी तरह से चोटिल है।
कमर और चेहरे पर भी गहरी चोट आई है। उसे रेफर किया गया है। बहेरा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। वाहन जब्त कर लिया गया है।