हाईवे के नीचे बनी सीसी की नालियों और सपोर्टिंग दीवार भी दरारों से भर गई।
शिवपुरी के बायपास से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे 46 की एक लेन पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ी है। इस अधूरी सड़क का कारण निर्माण एजेंसी की लापरवाही है, जिसका खामियाजा आए दिन शिवपुरी की जनता को भुगतना पड़ रहा है। दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और ट्रैफिक जाम आ
.
ये हाईवे शहर के ककरवाया मोड़ से लेकर 18वीं बटालियन तक बायपास क्षेत्र से होकर गुजरता है। इस बीच एक लेन बंद होने के चलते सारा ट्रैफिक दूसरी लेन से निकाला जा रहा है। हाईवे के इस टुकड़े पर अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालात ये हैं कि अक्सर जाम की स्थिति बनती है और प्रशासन को मजबूर होकर कई बार शहर के अंदर से ट्रैफिक गुजारना पड़ता है, जिससे शहर की सड़कों पर ट्रेफिक जाम हो जाता है।

सड़क एक ओर झुक गई है और दोनों किनारों पर दरारें आ गई हैं।
अधूरी कनेक्टिविटी से समस्या जस की तस सबसे गंभीर स्थिति पिपरसमा चौराहे के पास बनी हुई है, जहां रेलवे ओवरब्रिज को जोड़ने वाली सड़क का टुकड़ा डेढ़ साल बाद भी नहीं बन पाया है। साल 2021 में ये हाईवे तब चर्चा में आया था, जब एक ट्रक धंसी हुई सड़क में समा गया था। अब उसी जगह के पास अधूरी कनेक्टिविटी से समस्या जस की तस बनी हुई है।
नई सड़क भी एक ओर झुकी हाल ही में ठेकेदार एजेंसी द्वारा जिस सड़क का निर्माण कराया गया है, वो भी घटिया गुणवत्ता का निकला। सड़क एक ओर झुक गई है और दोनों किनारों पर दरारें आ गई हैं। बताया जा रहा है कि इसमें पिचिंग स्टोन को ठीक ढंग से पैक नहीं किया गया और सीमेंट की बजाय केवल पत्थर से काम चलाया गया। इससे हाईवे के नीचे बनी सीसी की नालियों और सपोर्टिंग दीवार में भी दरारों से भर गई है।
एसडीएम बोले- जल्द समाधान के प्रयास जारी इस अधूरी सड़क से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर इसका समाधान अब तक नहीं निकल सका है। एसडीएम अनुपम शर्मा ने बताया कि वे इस मामले को लेकर संबंधित विभाग से लगातार पत्राचार कर रहे हैं और शीघ्र समाधान के प्रयास जारी हैं।

पिचिंग स्टोन ठीक से नहीं किया गया पैक, सीमेंट के बजाय केवल पत्थर से काम चलाया गया।