अजमेर में चोरी किए एटीएम कार्ड से एक लाख साठ हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग व नकद राशि विड्रोल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित को जब राशि निकासी के मैसेज मिले तो पता चला। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच
.
प्रतापनगर लोहाखान निवासी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि पैसे निकासी के मैसेज मिले तो बैंक ऑफ बड़ोदा की शाखा में गया। इसके बाद पता चला कि एटीएम से एक लाख साठ हजार रुपए विड्रोल हुए। इसमें कुछ राशि से ऑनलाइन शॉपिंग की तो कुछ राशि एटीएम से नकद निकाली गई।
पीड़ित ने बताया कि उसका एटीएम 24 जुलाई को सावित्री कॉलेज के पास एटीएम से चोरी हो गया था। उसमें पासवर्ड भी लिखे हुए थे। बदमाशों ने इस एटीएम का उपयोग कर चोरी की वारदात अंजाम दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोरी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
———–
अजमेर से जड़ी ये खबर भी पढ़ें…
बिजयनगर में हाईवे पर ट्रेलर में लगी आग:27 मिल पुलिया के पास हुआ हादसा, कोई जनहानि नहीं, पाया काबू

ब्यावर जिले के बिजयनगर में 27 मिल नेशनल हाइवे की पुलिया पर रविवार सुबह करीब छह बजे ट्रेलर में अचानक आग लग गई। सूचना के बाद दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पूरी खबर पढ़ें