हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बाइक।
गुमला जिला के एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के पुराना थाना के पास सोमवार की शाम दो बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए] जिन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है।
.
मृतक युवक की पहचान भरनो गढ़ाटोली निवासी सूरज उरांव (18) के रूप में हुई है। जबकि घायलों में मृतक के दोस्त गढ़ाटोली निवासी अमृत उरांव (20) और बेड़ों थाना क्षेत्र के हूटरी नवाटोली निवासी पास्टर नमन बागे (49) शामिल हैं।
नमन बागे गुमला की ओर से बाइक में सवार होकर अपने घर हुटरी नवाटोली जा रहा था। इसी क्रम में भरनो के पुराना थाना के पास एक पल्सर बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि सूरज उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
डॉक्टर ने गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों को रिम्स रेफर कर दिया है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। गंभीर रूप से घायल अमृत उरांव और नमन बागे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया। इधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाईक को जब्त कर थाना ले गई। जबकि शव को अपने कब्जे में कर लिया।