One day workshop organized in NK Public School | एन.के पब्लिक स्कूल ने एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया: डॉ शिखा नें महिला सशक्तिकरण और महिला गरिमा के लिए स्टूडेंट्स और उनकी माताओं को प्रेरित किया – Jaipur News

ग्रैंड सीकर रोड स्थित एन. के.पब्लिक स्कूल में ‘चुप्पी तोड़ें, कलंक को समाप्त करें’ की थीम पर विशिष्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि, चोमू से एम एल ए, डॉ शिखा मील, स्कूल प्रबंध निदेशक, डॉ एन सी लूनायच, निदेशक, कुलदीप सिंह, प्रिंसिपल कविय

.

मुख्य वक्ता डॉ शिखा नें महिला सशक्तिकरण और महिला गरिमा पर अपने विचार प्रस्तुत किए और ‘मासिक धर्म के सामान्यीकरण’ और ‘मासिक धर्म के दौरान भावनात्मक और शारीरिक तनाव से निपटने के तरीके’ जैसी चिंताओं को संबोधित किया। खुले संवाद के माध्यम से बालिकाओं के जिज्ञासा से भरे प्रश्नों का उत्तर दिया व मासिक धर्म चक्र के बारे में मिथक और अफवाहों को भी तोड़ा।

कार्यक्रम में एन के स्कूल की क्लास 4 से 12 की स्टूडेंट्स ने अपनी माताओं सहित, राजावास के सरकारी स्कूल व सेंट लॉरेंस स्कूल से स्टूडेंट्स नें टीचर्स व प्रिंसिपल भुवनेश्वरी सिंह के साथ शिरकत की।

आमंत्रित माताओं ने सत्र की सराहना करते हुए संपूर्ण कार्यशाला का बालिकाओं के लिए उपयोगिता व महत्व बताया। सत्र की मेजबानी ग्रेड IX B की मिस अंशिका दाधीच और मिस वर्णिका प्रजापत ने की। कार्यक्रम के समापन के समय स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि को टोकन ओफ मेमोरी के साथ सम्मानित किया व प्रिंसिपल कविया प्रेमा नें कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्य अतिथि व अन्य सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *