.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पूर्व बच्चों ने वीआईपी स्कूल में भव्य व आकर्षक भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं प्रस्तुत कर दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ में बच्चों ने श्रीकृष्ण भगवान की तस्वीर की चरण वंदन एवं नमन किया। तत्पश्चात विद्यालय के नर्सरी से चौथी कक्षा तक के छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा बनकर झांकियां भी प्रस्तुत की। कृष्ण व राधा के रूप में सजे बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा था मानों सचमुच कृष्ण व राधा इस धरती पर उतर आये हो। उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की कार्यक्रम समन्वयिका अंकिता सिंह समेत अन्य शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया। इस पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मटकी फोड़ लीलाओं का भी प्रदर्शन किया। सपनों में आए कृष्ण मोहे .., राधा तेरी चुंदरी.., नंद मुझे तेरे गांव में, झूला झूले नंद लाला..आदि गीत पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर श्रीकृष्ण जन्म और उनकी लीलाओं से जुड़े संदेश दिए गए।