मानसा | पंजाब दिवस और पंजाबी भाषा दिवस के अवसर पर पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यरत समाजसेवी हरप्रीत सिंह बहनीवाल ने गांव धर्मपुरा, जिला सिरसा (हरियाणा) के जरूरतमंद गरीब बच्चों को पंजाबी किताबें और इस भाषा की अन्य सामग्री वितरित की। बहनीवाल
.
गांव धर्मपुरा में उन्होंने अपनी पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के मिशन को फिर से शुरू करने के लिए गुरपाल सिंह गुरु रविदास कमेटी मेंबर, बलकार सिंह, हरजीत सिंह, गांव बहनीवाल से मिट्ठू सिंह, मलूक सिंह गुरप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह उर्फ काका को अपने साथ लिया। नवंबर महीने को पंजाबी भाषा के महीने के रूप में मनाते वह पंजाबी भाषा, अक्षर, ज्ञान, फट्टी, साहित्य, बच्चों की पढ़ने की सामग्री के साथ विभिन्न स्कूलों और हस्तियों के पास जाएंगे। इससे पहले वह पंजाबी 41 अक्षर की फट्टी को फिल्म जगत, खेल जगत, समाजसेवी,राजनीतिक शख्सियतों को पंजाबी भाषा से जुड़ने के लिए प्रेरित कर चुके हैं। गांव धर्मपुरा के इन बच्चों व परिवारों ने हरप्रीत बहनीवाल के इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पर उनके साथ दिलरोज, सबीरा बेगम, नसीब कौर आदि मौजूद थे।